पोस्ट विवरण
सुने
क्या आप जानते हैं
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

फूलों से प्राप्त करें शैम्पू एवं कंडीशनर

फूलों से प्राप्त करें शैम्पू एवं कंडीशनर

ज़िंजीबर्ग जेरम्बेट (Zingiber zerumbet) अदरक कुल का एक अनोखा पौधा है। इसे बिटर जिंजर, शैम्पू जिंजर, पाइनकोन जिंजर, आदि नाम से भी जाना जाता है। पौधों की लम्बाई करीब 3.9 फीट होती है। इस पौधे में लाल रंग के रस से भरे हुए फूल खिलते हैं, जो बहुत ही नरम एवं चमकदार होते हैं। इसकी विशेषता यह है कि इन फूलों को निचोड़ कर बहुत आसानी से रस प्राप्त किया जा सकता है। जिसका सबसे अधिक इस्तेमाल शैम्पू एवं कंडीशनर के तौर पर किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल हर्बल दवाओं के निर्माण में भी किया जाता है।

अगर आपको यह जानकारी रोचक एवं महत्वपूर्ण लगी है तो इस पोस्ट को लाइक एवं अन्य किसान मित्रों के साथ साझा करना न भूलें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। आप चाहें तो देहात के टोल फ्री नंबर 1800-1036-110 पर सम्पर्क कर के भी पपीता की खेती से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कृषि संबंधी अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

4 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ