पोस्ट विवरण
सुने
कृषि ज्ञान
कृषि ज्ञान
3 year
Follow

फॉल आर्मीवर्म

फॉल आर्मीवर्म

मक्का की फ़सल में फॉल आर्मीवर्म यानी सैनिक कीटों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सैनिक कीड़े किसी भी अवस्था में फ़सल को प्रभावित कर सकते हैं। ये मक्के की फ़सल में पत्तियों एवं भुट्टों को खाकर छिन्न-भिन्न कर देते हैं, जिससे फ़सल विकास और इसकी पैदावार पर गहरा असर पड़ता है।  इतना ही नही, यदि समय रहते सैनिक कीटों की पहचान एवं रोकथाम नहीं किया गया तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। सैनिक कीटों पर नियंत्रित करने के लिए, कोई एक कीटनाशक जैसे कटर (जैविक), 10 मि.ली. या डेसिस (डेल्टामेथ्रिन 25 इ.सी.), 15 मि.ली. या डेलीगेट (स्पिनटोरम 11.7 एस.सी.), 10 मि.ली. को प्रति 15 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। फॉल आर्मीवर्म को पूरी तरह से सफाया करने के लिए पहले छिड़काव से ठीक 14/15 दिन बाद दोबारा समान रूप से छिड़काव करें।


यदि आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसान मित्रों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। अधिक जानकारी के लिए आप देहात टोल-फ्री नंबर 18001036110 पर अभी कॉल कर सकते हैं।



32 Likes
5 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ