पोस्ट विवरण
सुने
मटर
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
4 year
Follow

मटर:डावनी मिल्डेव/कोमल आसिता

मटर:डावनी मिल्डेव/कोमल आसिता

यह एक तेजी से फैलने वाली बिमारी है. प्रारंभिक अवस्था में, पत्तियों के ऊपरी सतह पर हल्के पीले रंग का बड़ा कोणीय धब्बा दिखाई देता है. बीमारी के अगले अवस्था में, ये धब्बे तेजी से फैलते है, जिसके वजह से पत्तियों का रंग भूरा हो जाता है. संक्रमित पत्तियों के निचले सतह पर पानी से भींगा हुआ प्रतीत होता है. इसके नियंत्रण के लिए फुलस्टॉप, 30 ग्रा. या ब्लायटोक्स, 40 ग्रा. या ब्लूकॉपर, 40 ग्रा. या अमिस्टार, 15-20 मिली. को प्रति 15 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.  3-4  दिनों बाद पर प्रति 15 लीटर पानी में बूस्टर का 1 टेबलेट तथा पंच, 10 ग्रा. मिलाकर स्प्रे करा दें.

17 Likes
24 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ