पोस्ट विवरण
सुने
मक्का
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
3 year
Follow

मक्के की फसल को बचाएं फॉल आर्मी कीट के प्रकोप से

मक्के की फसल को बचाएं फॉल आर्मी कीट के प्रकोप से

फॉल आर्मी कीट जिसे सैनिक कीट भी कहते हैं, यह मक्के की फसल को पूरी तरह से नष्ट करने में सक्षम है। यह कीट मक्के के पौधों के लगभग सभी हिस्सों को खा कर चट कर जाते हैं। झुंड में आक्रमण करने एवं तेजी से बढ़ने के कारण यह कीट बहुत कम समय में ही फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। इस कीट से होने वाले नुकसान एवं इन पर नियंत्रण के तरीके यहां से देखें।

होने वाले नुकसान

  • इस कीट का लार्वा पत्तियों को खुरचकर खाते हैं। जिससे पत्तियों पर सफेद रंग की नजर आने लगती हैं।

  • व्यस्क कीट पत्तियों के ऊपरी हिस्से, मक्के के दाने एवं उसे ढकने वाली पत्तियों को खा कर फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं।

नियंत्रण के तरीके

  • यदि संभव हो तो कीट के अंडों को इकट्ठा कर के नष्ट कर दें।

  • प्रति एकड़ खेत में  4 से 6 फेरोमोन ट्रेप लगाएं।

  • प्रति एकड़ जमीन में 40 ग्राम एमामेक्टिन बेंजोएट 5 एस.जी का छिड़काव करें।

  • प्रति लीटर पानी में 4 मिलीलीटर स्पिनेटोरम (डेलीगेट) 11.7 एस.सी मिला कर छिड़काव करें।

  • प्रति एकड़ जमीन में 40 ग्राम एमामेक्टिन बेंजोएट 5 एस.जी का छिड़काव करने से भी इस कीट पर नियंत्रण किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है इस पोस्ट में बताई गई दवाएं फॉल आर्मी कीट पर नियंत्रण के लिए कारगर साबित होंगी।  यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

45 Likes
7 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ