पोस्ट विवरण
सुने
मिर्च
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
4 year
Follow

मिर्च:सफेद मक्खी/ रस-चूसक कीट

मिर्च:सफेद मक्खी/ रस-चूसक कीट

सफेद मक्खियाँ पत्तियों का रस चूसते है, जिससे पत्तियाँ ऊपर की ओर मुड़ जाती है. रोग के उग्र अवस्था में पत्ते धीरे-धीरे पीले पड़ जाते हैं, जिससे फलन कम हो जाता है.  शिशु फलों का पीला होकर गिर जाना, इसका मुख्य लक्षण है. इसके नियंत्रण के लिए प्रति 15 लीटर पानी 5 मिली किलमाईट और 5-7 ग्रा. ग्रिनतारा या 10 ग्रा. माणिक और 10-12 मिली टाटामिडा/ विक्टर को मिलाकर छिड़काव करा लें.  इसके 3-4 दिनों 5 ग्रा. एगवाइटल के साथ 35-40 मिली नुट्रीजाइम को एक टंकी पानी घोलकर छिडकाव करायें.

8 Likes
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ