पोस्ट विवरण
सुने
रोग
मिर्च
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

मिर्च के पौधों को मुरझाने से बचाने के तरीके

मिर्च के पौधों को मुरझाने से बचाने के तरीके

मिर्च एक नकदी मसाला फसल है। इसका तीखा स्वाद किसी भी सब्जी एवं अन्य व्यंजनों में जान डाल देता है। इसकी खेती देश के सभी राज्यों में की जाती है। लेकिन कई बार मिर्च के पौधे मुरझा जाते हैं और किसानों का बड़ा नुकसान हो जाता है। इसका मुख्य कारण है उकठा रोग, फल सड़न रोग और पत्ती मरोड़क रोग। इनके कारण मिर्च का उत्पादन प्रभावित होता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम किसानों को मिर्च के पौधों के मुरझाने के कारण, लक्षण एवं नियंत्रण के तरीके बताएंगे। जिससे किसान समय पर बचाव कर फसल से पैदावार ले सकें। तो जानने के लिए पढ़िए यह आर्टिकल।

कारण एवं लक्षण

  • मिर्च पर उकठा रोग फफूंद के कारण होता है।

  • वहीं पत्ती मरोड़क रोग सफेद मक्खी के कारण फैलता है।

  • इस रोग में पत्तियां नीचे की ओर झुक जाती है और पीली पड़ जाती है।

  • पीली पत्तियों के कारण पौधा मुरझा जाता है।

  • कुछ दिन बाद मिर्च का पौधा मर जाता है।

  • रोग से ग्रसित पौधों का विकास अच्छे से नहीं होता है।

रोगों से बचाव एवं नियंत्रण

  • फसल की बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करें, जिससे मिट्टी में मौजूद फफूंद नष्ट हो जाएं।

  • अंतिम जुताई के समय खेत में प्रति एकड़ के हिसाब से 20 से 25 किलोग्राम बुझा हुआ चुना मिला दें।

  • भारी मिट्टी में मिर्च की खेती न करें।

  • मिर्च के पौधों को फफूंद जनित बीमारियों से बचाने के लिए बुवाई से पहले प्रति किलोग्राम बीज को 3 ग्राम थीरम से उपचारित करें।

  • इसके अलावा प्रति किलोग्राम बीज को 2 ग्राम कार्बेंडाजिम से भी उपचारित कर सकते हैं.

  • मिर्च पर फूल आने से पहले कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 3 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से पहला स्प्रे करें।

  • फूल आने के बाद दोबारा कॉपर ऑक्सीक्लोराइड का छिड़काव करें।

  • पौधे के मुरझाने पर थायोफानेटमिथाइल 2 से 3 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से जड़ के पास छिड़काव करें।

  • पांच दिनों के अंतराल पर दूसरी दवा का प्रयोग करें।

  • एक ही दवा का बार-बार प्रयोग न करें।

  • बोर्डो मिक्सचर घोल का जड़ो पर छिड़काव करें।

  • रोग से ग्रसित पौधों को नष्ट कर दें।

यह भी पढ़ें :

आशा है कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें और अपने किसान मित्रों के साथ जानकारी साझा करें। जिससे अधिक से अधिक लोग इस जानकारी का लाभ उठा सकें और मिर्च के पौधों को मुरझाने से बचा, फसल से दुगुना लाभ प्राप्त कर सकें। इससे संबंधित यदि आपके कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। कृषि संबंधी अन्य रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

6 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ