पोस्ट विवरण
सुने
पशु पालन
कृषि यंत्र
पशुपालन ज्ञान
पशु ज्ञान
10 Oct
Follow

मिल्किंग मशीन: घंटो का काम करें मिनटों में

मिल्किंग मशीन: घंटो का काम करें मिनटों में

हाथों से दूध निकालने में समय अधिक लगता है। वहीं साफ-सफाई नहीं रखने पर पशुओं में थनैल रोग होने का खतरा भी बना रहता है। अब आप इस सोच में होंगे कि दूध यदि हाथों से न निकालें तो क्या करें? आपको यह जान कर खुशी होगी कि इस आधुनिक दौर में पशुओं का दूध निकालने के लिए बाजार में मिल्किंग मशीन उपलब्ध है। इस आधुनिक मशीन के द्वारा आसानी से कुछ ही मिनटों में पशुओं का दूध निकाल सकते हैं।

क्या है मिल्किंग मशीन?

  1. यह पशुओं का दूध निकालने की एक आधुनिक मशीन है। इसके द्वारा गाय, भैंस, आदि पशुओं का दूध कुछ मिनटों में निकाला जा सकता है।
  2. इसके साथ ही इस मशीन से पशुओं के थनों की मालिश भी होती है।

मिल्किंग मशीन के प्रकार

मिल्किंग मशीन मुख्यतः 2 तरह की होती है।

  1. सिंगल बकेट मिल्किंग मशीन : इस मशीन के द्वारा 10 से 15 पशुओं का दूध निकाला जा सकता है।
  2. डबल बकेट मिल्किंग मशीन : इस मशीन के द्वारा करीब 15 से 40 पशुओं का दूध निकाला जाता है। इस मशीन में ट्रॉली लगी होती है। जिससे दूध को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में आसानी होती है।

मिल्किंग मशीन के फायदे

  1. इस मशीन के द्वारा दूध निकालने पर दूध की मात्रा में 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होती है।
  2. प्रति मिनट 1.5 से 2.0 लीटर दूध निकाला जा सकता है। जिससे समय की बचत होती है।
  3. साफ-सफाई होने के कारण पशुओं को विभिन्न संक्रमण एवं घातक रोगों से बचाया जा सकता है।
  4. दूध निकालते समय दूध में तिनके, बाल, गोबर, आदि के छींटे नहीं आते। जिससे उच्च गुणवत्ता का दूध प्राप्त होता है।
  5. थनों से दूध सीधा डब्बों में जमा होते हैं।
  6. मिल्किंग मशीन के रख-रखाव में खर्च कम होता है।

नोट: पशु के डॉक्टर से वीडियो कॉल के द्वारा जुड़ने के लिए टाइम स्लॉट की बुकिंग यहां से करें।

क्या आपने कभी मिल्किंग मशीन का इस्तेमाल किया है? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के द्वारा बताएं। इसके साथ ही अब आप वीडियो कॉल के द्वारा पशु के डॉक्टर से मुफ्त परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इस लिंक के द्वारा आप वीडियो कॉल की टाइम स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं। इस जानकारी को अन्य पशुपालकों तक पहुंचाने के लिए इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।

15 Likes
3 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ