Details
मेंथा के लिए इस तरह किया खेत तैयार, तो अच्छी होगी पैदावार
Author : Lohit Baisla

मेंथा की खेती ठंड के कुछ महीनों को छोड़ कर पूरे वर्ष की जा सकती है। हालांकि इसकी खेती के लिए फरवरी-मार्च का महीना सबसे अच्छा है। यदि आप भी मेंथा की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले खेत की तैयारी महत्वपूर्ण है तभी मेंथा की अच्छी पैदावार के साथ मुनाफा कमाया जा सकता है। आइए यहाँ से जानते हैं कैसे करें मेंथा के लिए खेत तैयार।
मेंथा की खेती के लिए खेत तैयार करने की विधि
-
सबसे पहले मिट्टी पलटने वाले हल से 1 से 2 बार गहरी जुताई करें।
-
1 हफ्ते खेत खुला छोड़ने के बाद 2 से 3 बार फिर हल्की जुताई करें।
-
जुताई के बाद खेत में पाटा लगाएं। इससे खेती की मिट्टी भुरभुरी एवं समतल हो जाएगी।
-
अच्छी पैदावार लेने के लिए प्रति एकड़ खेत में 6 से 8 टन सड़ी गोबर की खाद मिलाएं।
-
खेत में नीम की खली मिलाने से कीड़ों के लगने की संभावना कम रहती है और अच्छी फसल प्राप्त की जा सकती है।
-
क्यारियां बना कर खेती करने से सिंचाई एवं निराई-गुड़ाई में आसानी होती है। इसलिए जुताई के बाद खेत में क्यारियां तैयार करें।
-
सभी क्यारियों में 45 सेंटीमीटर की दूरी पर पौधों की रोपाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें :
-
पुदीना की खेती की अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।
22 Likes
11 Comments
15 March 2021
Please login to continue
No comments
Ask any questions related to crops
Ask Experts
घर बेठें मिट्टी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर
To use this service Please download the DeHaat App
Download DeHaat App