पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

मधुमक्खी पालन पर मिलेगी 85 प्रतिशत तक सब्सिडी

मधुमक्खी पालन पर मिलेगी 85 प्रतिशत तक सब्सिडी

मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत मधुमक्खी पालन के लिए सब्सिडी भी दी जाती है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य में मधुमक्खी पालन के लिए दी जाने वाली सब्जिडी में बढ़ोतरी भी की गई है। आइए इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

कितनी मिलेगी सब्सिडी

  • हरियाणा राज्य में मधुमक्खी पालन के लिए पहले केवल 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती थी। राज्य सरकार ने अब सब्सिडी में 45 प्रतिशत बढ़ोतरी की है। सीधे शब्दों में कहें तो अब मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

  • सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको जिला के उद्यान अधिकारियों या उपनिदेशक एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र रामनगर, कुरुक्षेत्र से सम्पर्क करना होगा।

मिलेंगे मधुमक्खियों के डब्बे

  • मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खियों के लिए डब्बे भी दिए जाएंगे।

  • 1 डब्बे में 50 से 60 हजार तक मधुमक्खियां रखी जा सकती हैं।

  • जिससे करीब 1 क्विंटल तक शहद प्राप्त किया जा सकता है।

विभिन्न मदों के लिए तय की गई सब्सिडी

  • बी ब्रीडर योजना के लिए 50 लाख पर 4 लाख रुपए की सब्सिडी

  • प्रति मधुमक्खी कालोनी और 50 डब्बों पर 24 हजार रुपए की सब्सिडी

  • मधुमक्खी पालन उपकरण के लिए 40 हजार रुपए पर 50 प्रतिशत सब्सिडी

  • मधुमक्खी पालन में महिलाओं के प्रशिक्षण, डब्बे एवं उपकरणों पर 42 लाख रुपए पर 50 हजार रुपए प्रति समूह तक सब्सिडी

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

15 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ