पोस्ट विवरण
सुने
मिट्टी जांच
योजनाएं
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

मृदा स्वास्थ कार्ड योजना : जानें इसके लाभ एवं आवेदन की प्रक्रिया

मृदा स्वास्थ कार्ड योजना : जानें इसके लाभ एवं आवेदन की प्रक्रिया

किसानों के हित में केंद्र सरकार की तरफ से मृदा स्वास्थ कार्ड योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के खेत की मिट्टी की जांच कर के उन्हें सॉइल हेल्थ कार्ड देने के साथ उनकी जमीन के बारे में बताना है। आइए इस पोस्ट के माध्यम से मृदा स्वास्थ कार्ड योजना की विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

क्या है मृदा स्वास्थ कार्ड योजना?

  • मृदा स्वास्थ कार्ड योजना के तहत किसानों को मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड यानी सॉइल हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। इससे किसान अपने खेत की मिट्टी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। किसानों को उनकी मिट्टी के अनुसार खेती की जाने वाली फसलों की भी जानकारी दी जाएगी।

  • इस योजना के तहत किसानों को प्रत्येक 3 साल में मृदा स्वास्थ कार्ड दिया जाएगा, जिससे वह अपने खेतों की गुणवत्ता जांच सकें।

मृदा स्वास्थ कार्ड योजना के फायदे

  • इस योजना के तहत मिट्टी की जांच की जाएगी।

  • किसान अपने खेती की मिट्टी में मौजूद लवणीय, क्षारीय एवं अम्लीय तत्वों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों के आधार पर किसान फसलों का चयन कर सकते हैं।

  • मिट्टी में अगर किसी पोषक तत्व की कमी होगी तो किसान उसकी पूर्ति कर सकते हैं।

  • इससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा।

  • फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी।

मृदा स्वास्थ कार्ड योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले सॉइल हेल्थ कार्ड योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • आप चाहें तो इस पोस्ट के नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर के भी सॉइल हेल्थ कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर 'लॉगइन' के बटन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां अपने राज्य का चयन कर के 'कंटीन्यू' के बटन पर क्लिक करें।

  • अब एक और नया पेज खुलेगा। यहां लॉगइन फॉर्म के नीचे 'रजिस्टर न्यू यूजर' के बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

  • यहां मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को भर कर 'सबमिट' के बटन पर क्लिक करें।

सॉइल हेल्थ कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट : soilhealth.dac.gov.in

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकरी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसानों तक यह जानकारी पहुंच सके। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन एवं कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

5 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ