पोस्ट विवरण
सुने
फल
लीची
बागवानी
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

लीची : फल छेदक कीट से ऐसे करें बचाव

लीची : फल छेदक कीट से ऐसे करें बचाव

लीची की फसल में विभिन्न प्रकार के कीटों के प्रकोप से लीची की गुणवत्ता और उत्पादन में प्रभाव पड़ता है। सामान्यतः लीची में पत्ती लपेटक कीट, छाल खाने वाले कीट, तना छेदक कीट, फल छेदक कीट, धूसर घुन, सेमीलूपर कीट और बीज छेदक जैसे कीटों का प्रकोप देखा जा सकता है। जिनमें से फल छेदक कीट से हुए नुकसान अन्य कीटों के मुकाबले अधिक देखने को मिलते हैं। यह कीट वातावरण में अधिक नमी रहने और फलों के देर से तुड़ाई के कारण फल के डंठल के पास छेद कर फल में घुस कर बीज और गूदे खा जाते हैं। इससे लीची के फल सड़ जाते हैं और लीची का उत्पादन कम हो जाता है। फसल में फल छेदक कीट से सुरक्षा और बचाव से संबंधित जानकारी से इस नुकसान को कम किया जा सकता है। जानकारी के लिए ऊपर दी गई वीडियो को ध्यान से देखें। यदि वीडियो में दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगे तो वीडियो को लाइक करें और अन्य किसान साथियों के साथ जरूर साझा करें। जिससे वह भी इस जानकारी का फायदा ले सकें। वीडियो को अंत तक देखें और संबंधित सवाल कमेंट के माध्यम से पूछें। साथ ही पशुपालन और कृषि संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहें देहात से।

2 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ