पोस्ट विवरण
सुने
लीची
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
3 year
Follow

लीची के किस्मों का चयन किन मापदंडों पर करें?

लीची के किस्मों का चयन किन मापदंडों पर करें?

आमतौर पर लीची के किस्मों का चयन उत्पादन क्षमता, रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं आसानी से उपलब्ध होने वाली किस्मों के आधार पर किया जाता है। किस्मों का चयन करते समय कई बार किसान कुछ महत्वपूर्ण बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। जिनमें फलों की गुणवत्ता, बाजार की मांग, तुड़ाई के बाद भंडारण क्षमता, फलों का रख-रखाव आदि शामिल है। यदि आप लीची की खेती करना चाहते हैं तो यहां से किस्मों के चयन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • किस्मों का चयन करते समय वजन का विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक फल का वजन 25 ग्राम से अधिक होना चाहिए।

  • ऐसी किस्मों जिनकी फलों का आकार गोल होता है वह अन्य किस्मों की तुलना में बेहतर होते हैं। यदि गोल आकार के फलों वाली किस्में उपलब्ध नहीं है तो आप अंडाकार फलों वाली किस्मों का चयन भी कर सकते हैं।

  • फ्रीजिंग के बाद भी उपयोग किए जा सकने वाली किस्में अच्छी मानी जाती हैं।

  • इस बात का भी ध्यान रखें कि पेड़ पर सभी पल एक साथ पके।

  • ऐसी किस्मों जिनके फलों को लंबे समय तक भंडारित किया जा सकता है, अन्य किस्मों की तुलना में अच्छी होती हैं।

  • किस्मों का चयन करते समय फलों के रंग एवं छिलकों की मोटाई को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। चटक लाल रंग के फल एवं मध्यम मोटाई के छिलके वाली किस्में अच्छी होती हैं।

  • लीची के फलों का भूरा होना, फलों का फटना एवं अन्य रोग के लिए प्रतिरोधक किस्मों का चयन करें।

  • यदि आप लीची की व्यावसायिक तौर पर खेती कर रहे हैं तो जल्दी फल देने वाली किस्मों का चयन करें।

  • पौधे अधिक या कम तापमान के लिए प्रतिरोधी होने चाहिए।

  • ऐसी किस्मों का चयन करें जो सूखे मौसम के प्रति अधिक संवेदनशील न हो। सिंचाई की उचित व्यवस्था नहीं होने पर भी ऐसी किस्मों से उच्च गुणवत्ता की पैदावार प्राप्त की जा सकती है।

हालांकि लीची की ऐसी कोई किस्म नहीं है जिसमें सभी गुण पाए जाएं। लेकिन किस्मों का चयन करते समय यह ध्यान रखें कि इनमें से अधिक से अधिक गुण किस्म में मौजूद हो।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। इस पोस्ट में बताई गई बातों को ध्यान में रख कर लीची की किस्मों का चयन करने से आप निश्चित ही उच्च गुणवत्ता की बेहतर पैदावार प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसान मित्रों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। लीची की खेती से जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

30 Likes
3 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ