पोस्ट विवरण
सुने
लीची
बागवानी फसलें
15 Jan
Follow

जनवरी महीने में लीची में किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य

जनवरी महीने में लीची में किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य

मीठे एवं रसीले लीची के फल प्राप्त करने के लिए वृक्षों एवं बागों को नियमित देखभाल की जरूरत होती है। बागों एवं वृक्षों की जरा सी देखभाल से हम आने वाले मौसम में अधिक पैदावार के साथ उच्च गुणवत्ता के फल प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी कर रहे हैं लीची की बागवानी तो जनवरी महीने में किए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी यहां से प्राप्त करें।

जनवरी महीने में लीची की बाग में करें यह कार्य

  • पौधों को ठंड एवं पाला से बचाने के लिए बाग में सिंचाई करें।
  • वृक्षों में पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए प्रति लीटर पानी में मिलीलीटर देहात न्यूट्रीवन जिंक ऑक्साइड- 39.5% मिलाकर छिड़काव करें। इससे मादा फूलों की संख्या में वृद्धि होती है। फलस्वरुप पैदावार में वृद्धि होती है।
  • खरपतवारों में कीटों के पनपने की संभावना अधिक होती है। इसलिए लीची के बागों में खरपतवारों पर नियंत्रण रखें।
  • पत्ती लपेटक कीट पर नियंत्रण के लिए बाग में 10 फेरोमोन ट्रैप लगाएं।
  • प्रति एकड़ खेत में 400 मिलीलीटर थियाक्लोप्रिड 240 एससी (21.7% डब्ल्यू /डब्ल्यू) (बायर- अलांटो) का प्रयोग करें।
  • प्रति एकड़ खेत में 400 मिलीलीटर लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 5% ईसी (सिंजेंटा- कराटे) का प्रयोग से भी पत्ती लपेटक कीट पर नियंत्रण किया जा सकता है।

लीची की बागवानी में आपको किस तरह की समस्याएं आती हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं, जिससे हम आपको उचित सलाह दे सकें। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'बागवानी फसलें' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और अन्य किसानों के साथ शेयर भी करें।

11 Likes
3 Comments
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ