पोस्ट विवरण
सुने
लीची
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
3 year
Follow

लीची : बगीचे में इस हफ्ते किए जाने वाले कार्य

लीची : बगीचे में इस हफ्ते किए जाने वाले कार्य

आने वाले सीजन में लीची की अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए बागान में रख-रखाव करना बेहद जरूरी है। अगर आपको लीची के बगीचे में किए जाने वाले कार्य एवं पौधों के रखरखाव की जानकारी नहीं है तो यहां से आप इस हफ्ते लीची के बगीचे में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • पेड़ के तने एवं कटे भागों से टहनियां निकल रही हैं तो उन्हें काटकर नष्ट कर दें।

  • बाग में हल्की जुताई करें।

  • लीची के बगीचे में खरपतवार, पौधों के अवशेष, आदि की सफाई करें।

  • लीची के पेड़ के तने को 4.5 फीट की ऊंचाई तक बोर्डों लेप से पुताई करें। इस लेप को तैयार करते समय चुना, तूतिया और पानी का अनुपात 1:1:50 रखें।

  • मंजर आने के 3 महीने पहले यानी नवंबर महीने से फरवरी महीने तक लीची के बागान में सिंचाई का कार्य बंद कर दें।

  • यदि पेड़ में छाल खाने वाले कीट का प्रकोप दिख रहा है तो उन पर नियंत्रण के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।

यह भी पढ़ें :

इस पोस्ट में बताई गई बातों पर अमल करके आप आने वाले मौसम में उच्च गुणवत्ता की लीची प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

29 Likes
8 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ