पोस्ट विवरण
सुने
लौकी
कृषि ज्ञान
कृषि ज्ञान
1 year
Follow

लौकी में फल बढ़ाने के लिए उचित पोषक तत्व का इस्तेमाल

लौकी में फल बढ़ाने के लिए उचित पोषक तत्व का इस्तेमाल

लौकी में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, कैल्शियम, खनिज, फास्फोरस और आयरन जैसे तत्व पाए जाते हैं। लौकी एक बेल वाली फसल है। औसतन एक बेल में 50 से 150 तक फल प्राप्त किए जा सकते हैं। बेल में लौकी की संख्या पूरी तरह से मिट्टी की उर्वरता, समय पर पौधों की सिंचाई और बुवाई जैसी बातों पर निर्भर करती है। इसके अलावा खाद के साथ सही मात्रा में दिए गए सभी सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति भी लौकी में फलों के बढ़वार का सबसे मुख्य पहलू है। सब्जियों की फसल में इन पोषक तत्वों को तीन श्रेणी प्रमुख, द्वितीयक और सूक्ष्म पोषक तत्वों के साथ वांछित मात्रा के आधार पर बांटा गया है। लौकी की फसल में फल बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों की सही मात्रा और समय से जुड़ी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

लौकी में फल बढ़ाने के लिए आवश्यक पोषक तत्व

  • नाइट्रोजन दाने बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

  • फास्फोरस के कारण पौधों में फल जल्दी बनते और पकते हैं। साथ ही यह जड़ों को मजबूती देता है जिससे पौधा लंबे समय तक फल देता है।

  • पोटैशियम फलों में चमक और पौधों में प्रोटीन की पूर्ति करता है।

  • पौधों में कैल्शियम की कमी फूलों के गिरने का कारण बनती है।

लौकी में फल बढ़ाने के लिए उर्वरक प्रबंधन

  • अच्छी तरह से गली हुई रूड़ी की खाद 20-25 टन प्रति एकड़ में डालें।

  • प्रति एकड़ भूमि में 28 किलोग्राम नाइट्रोजन (60 किलोग्राम यूरिया) की आवश्यकता होती है।

  • लौकी में एनपीके की पूर्ति के लिए 14 किलोग्राम नाइट्रोजन (30 किलोग्राम यूरिया), 16 किलोग्राम फास्फोरस एवं 16 किलोग्राम पोटाश का मिश्रण बनाकर अंतिम जुताई के समय प्रयोग करें।

  • नाइट्रोजन 14 किलोग्राम (30 किलोग्राम यूरिया) को पहली तुड़ाई के समय प्रति एकड़ में डालें।

  • कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए पौधों पर 0.5 प्रतिशत कैल्शियम नाइट्रेट या कैल्शियम क्लोराइड के घोल का छिड़काव करें।

  • लौकी में सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए 5 ग्राम देहात एगवाइटल की मात्रा को 15 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें।

  • पौधों में खनिज पदार्थों और पानी की पूर्ति के लिए देहात बोरोसोल की 20 से 22 ग्राम मात्रा को 15 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें।

यह भी पढ़ें:

ऊपर दी गयी जानकारी पर अपने विचार और कृषि संबंधित सवाल आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते हैं। यदि आपको आज के पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। साथ ही कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।



2 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ