पोस्ट विवरण
सुने
कृषक समाचार
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

कृषि यंत्र अनुदान 2021 : कृषि यंत्रों पर पाएं सब्सिडी

कृषि यंत्र अनुदान 2021 : कृषि यंत्रों पर पाएं सब्सिडी

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कृषि यंत्र अनुदान 2021 योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दी जाएगी। मध्य प्रदेश के किसान अब कृषि उपकरणों की खरीदारी पर 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। यानी अब किसानों को कृषि उपकरणों की खरीदारी के लिए 40,000 रुपए से 60,000 रुपए तक सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों को किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करना आवश्यक है। आप चाहें तो इस पोस्ट के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आइए कृषि यंत्र अनुदान 2021 की अधिक जानकारी प्राप्त करें।

कृषि यंत्र अनुदान 2021 के तहत कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी?

  • इस योजना के तहत ट्रैक्टर या पावर टिलर, स्वचालित कृषि उपकरण, ट्रैक्टर से चलने वाले कृषि यंत्र, स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल या विद्युत से चलने वाले पंप पर सब्सिडी दी जाएगी।

कृषि यंत्र अनुदान 2021 के लिए पात्रता

  • इस योजना के तहत किसान ट्रैक्टर या पावर टिलर में से किसी एक यंत्र पर ही सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

  • ट्रैक्टर से चलने वाले यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान के नाम पर एक ट्रैक्टर होना आवश्यक है।

  • सिंचाई उपकरणों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों के पास स्वयं की भूमि एवं विद्युत पंप कनेक्शन होना अनिवार्य है।

  • स्वचालित कृषि उपकरण एवं ट्रैक्टर से चलने वाले कृषि यंत्रों के लिए केवल ऐसे किसान आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में इन यंत्रों पर विभाग के द्वारा दी जाने वाली किसी भी योजना का लाभ नहीं उठाया है।

  • ऐसे किसान जिन्होंने 7 वर्षों में ट्रैक्टर, पावर टिलर या सिंचाई उपकरण पर सरकार के द्वारा दी जाने वाली किसी भी योजना का लाभ नहीं उठाया है, केवल वही किसान इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि यंत्र अनुदान 2021 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • बैंक पासबुक

  • जाति प्रमाण पत्र

  • बी-1 की प्रति

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • मोबाइल नंबर

  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र

कृषि यंत्र योजना 2021 के लिए कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले किसानों को किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर 'कृषि यंत्र में आवेदन करें' का विकल्प दिया होगा।

  • इस विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

  • यहां मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को भर कर आवेदन जमा करें।

  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाता है। भविष्य के लिए इस एप्लीकेशन नंबर को सुरक्षित रखें।

आधिकारिक वेबसाइट : किसान कल्याण तथा किसान विकास एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अन्य किसान मित्र भी इस योजना का लाभ उठाते हुए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त कर सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

14 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ