पोस्ट विवरण
सुने
कृषि ज्ञान
कृषि ज्ञान
3 year
Follow

गेंहूँ की सिंचाई

गेंहूँ की सिंचाई

क्या आप जानते हैं गेंहूँ की अधिक ऊपज के लिए सिंचाई किन-किन अवस्थाओं पर करनी चाहिए?

गेंहूँ की सिंचाई के बारे में विशेषज्ञों की क्या राय है? आइये विस्तार से समझते हैं।

गेंहूँ की ऊपज, बीज का चयन, बिजाई और खेत की परिस्थिति अनुसार सिंचाई मुख्यत: जल की उपलब्धता पर निर्भर करती है। समय पर बिजाई और सिंचाई के प्रति गेंहूँ की फसल बहुत संवेदनशील होती है। गेंहूँ की सिंचाई जल की उपलब्धता और मिट्टी की जलधारण क्षमता के आधार पर निम्न अवस्थाओं पर करनी चाहिए।

  1. यदि आप एक सिंचाई करते हों तो 20-25 दिनों के बीच यानि शीर्ष जड़े निकलते समय करें।
  2. यदि आप दो सिंचाई करते हों तो 20-25 दिनों के बीच एवं 80-85 दिनों पर यानि सिंचाई शीर्ष जड़ें निकलने के समय तथा बाली निकलते समय करें।
  3. यदि आप तीन सिंचाई करते हों तो 20-25 दिनों के बीच, 65-70 एवं 90-100 दिनों के अंतराल पर यानि शीर्ष जड़ें निकलने के समय, गाभा के समय तथा दानों में दूध भरते समय करें।
  4. यदि आप चार सिंचाई करते हों तो 20-25 दिनों के बीच, 40-45, 65-70 एवं 90-100 दिनों के अंतराल पर यानि शीर्ष जड़ें निकलने के समय, कल्ले निकलने की अंतिम अवस्था में, गाभा के समय तथा दानों में दूध भरते समय करें। अपनी फ़सल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए देहात टोल-फ्री नंबर 18001036110 पर कॉल करें।
37 Likes
10 Comments
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ