पोस्ट विवरण
सुने
कृषि ज्ञान
कृषि ज्ञान
3 year
Follow

हीरक कीड़े

हीरक कीड़े

गोभी की फसल में लगने वाले हीरक कीड़े हरे रंग के होते हैं जो उजले रुई जैसे पदार्थ के साथ गोभी की पत्तियों से चिपके रहते है। ये पत्तियों को खाकर छेद-छेद कर देते हैं और यदि समय पर इन  कीटों को नहीं रोका गया तो पूरी फसल ही बर्बाद हो जाती है। हीरक कीट को गीड़ार या लरहा कीट भी कहते है। हीरक कीट की रोकथाम के लिए 25 ग्रा. मोर्टार और 5 मिली. कटर या 20 ग्रा. लार्विन को प्रति टंकी पानी में घोलकर छिड़काव करें,अधिक प्रकोप होने पर दोबारा छिड़काव करायें।

गोभी की फसल में लगने वाले रोग एवं कीटनाशक के बारे में अधिक जानकारी के लिए देहात टोल-फ्री नंबर 18001036110 पर अभी कॉल करें।

23 Likes
9 Comments
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ