पोस्ट विवरण
सुने
कपास
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

कपास में हरा तेला/ फुदका से ऐसे करें प्रबंधन

कपास में हरा तेला/ फुदका से ऐसे करें प्रबंधन

परिचय

  • बरसात के समय में कपास की फसल में हरा तेला और फुदका जैसे रस चूसक कीट का प्रभाव अधिक देखने को मिलता है।

  • कीटों का प्रकोप जून से सितम्बर तक बना रहता है।

  • देर से बोई गई फसल पर इस कीट का प्रकोप अधिक होता है ।

  • यह कीट एक प्रकार का विषैला पदार्थ स्रावित करता है जो कि पत्तियों पर प्रतिकूल असर डालता है और पौधे का पूरी तरह से विकास नहीं हो पाता है।

  • ये रस चूसक कीट पौधों की पत्तियों से हरे पदार्थ का सेवन करते हैं। जिससे फसल की उत्पादकता और गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

कीट के लक्षण

  • पत्तियां किनारों से मुड़ी चमकीली और तैलीय दिखाई देती हैं।

  • पत्तियां नीचे की ओर मुड़ी हुई होती है और सिकुड़ जाती है।

  • शुरुआत में पत्तियों के किनारों का रंग पीला फिर बाद में लाल-गुलाबी दिखाई देता है और अंत में पत्तियां ऐंठी हुई दिखने लगती हैं।

  • अधिक संक्रमण होने पर पत्तियां झुलस जाती हैं और सूख कर गिरने लगती हैं।

नियंत्रण के उपाय

  • खेत में नाइट्रोजन के अधिक प्रयोग से बचें।

  • कीट के प्रति प्रतिरोधी और सहनशील किस्मों का प्रयोग करें।

  • ये कीट खरपतवार को अपना आश्रय बना लेते हैं इसलिए खेत में खरपतवार न उगने दें।

  • कपास में हरा तेला/ फुदका कीट से रोकथाम के लिए एसेफेट 50% ई.सी. के साथ इमिडाक्लोप्रिड 1.8% एसपी की 400 ग्राम मात्रा को 200-300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में छिड़काव करें।

  • थियामेथॉक्सम 25% डब्ल्यू जी की 100 ग्राम मात्रा को 200-300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़कें।

  • कार्बोफ्यूरान 3 जी की 14 किलोग्राम मात्रा या फोरेट 10 जी की 5 किलोग्राम मात्रा को प्रति एकड़ के अनुसार नमी युक्त मिट्टी में पौधों की जड़ों के पास डालें।

यह भी पढ़ें:

कपास की खेती से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।

आशा है पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, कृपया इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे सभी किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।


3 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ