पोस्ट विवरण
सुने
कपास
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

कपास की फसल में जड़ गलन की समस्या और समाधान के उचित उपाय

कपास की फसल में जड़ गलन की समस्या और समाधान के उचित उपाय

परिचय

  • बारिश के मौसम में खेतों में पानी के जमाव के कारण जड़ गलन रोग एक बेहद ही आम समस्या है।

  • कपास में यह रोग राइजोक्टोनिया मैक्रोफोमिना फैजियोलीना फफूंद के कारण होता है।

  • शुरुआती दौर में कपास में रोग के लक्षण सिर्फ कुछ ही पौधों में देखने को मिलते हैं, जो धीरे-धीरे सभी पौधों को अपनी चपेट में ले लेता है।

जड़ गलन से होने वाले नुकसान

  • पौधे की जड़ें मिट्टी से पानी और पोषक तत्वों का अवशोषण नहीं कर पाती है। जिससे पौधे खड़े नहीं रह पाते हैं और गिरने लगते हैं।

  • रोगग्रस्त पौधों की जड़ों की छाल पीली पड़कर फटने लगती है।

  • पौधों की पत्तियां भूरी होकर सिकुड़ने और झड़ने लगती है।

  • पैदावार में 15 से 20 प्रतिशत तक की कमी आती है।

नियंत्रण के उपाय

  • बुवाई से पहले प्रति किलोग्राम बीज को 2 ग्राम कार्बोक्सिन 70 डब्ल्यूपी 0.3% या कार्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यूपी 0.2% से उपचारित करना फायदेमंद रहता है।

  • देसी कपास की आर जी 18, सी ए 9 एवं सी ए 10 किस्मों का चयन करें। यह किस्में जड़ गलन रोग के लिए सहनशील हैं।

  • खेत में जल निकासी का उचित प्रबंध रखें।

  • रोग को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित पौधों को उखाड़ कर खेत से बाहर करें l

  • 200 ग्राम बाविस्टिन को 100 लीटर पानी में घोलकर पौधे की जड़ के पास छिड़कें।

यह भी पढ़ें:

कपास की खेती से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।

आशा है पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, कृपया इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे सभी किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

3 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ