पोस्ट विवरण
सुने
कम्पोस्ट खाद
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
3 year
Follow

कम्पोस्ट खाद के प्रयोग से लाभ

कम्पोस्ट खाद के प्रयोग से लाभ

कम्पोस्ट खाद को फलों के छिलके, पुआल, पत्तियां, गोबर एवं अन्य कचरों से तैयार किया जाता है। इसे जैविक खाद के नाम से भी जाना जाता है। बहुत कम लागत में इसे तैयार किया जा सकता है। इसे तैयार करने के लिए किसी विशेष परीक्षण की भी आवश्यकता नहीं होती। कम्पोस्ट खाद के कई फायदे हैं। यहां से आप कम्पोस्ट खाद के प्रयोग से होने वाले फायदों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

  • इसके इस्तेमाल से बहुत कम समय में मिट्टी की उर्वरक शक्ति बढ़ती है।

  • इसके प्रयोग से मिट्टी की जल धारण करने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है।

  • सिंचाई की कम आवश्यकता होने के कारण सिंचाई में होने वाला खर्च में भी कम होता है।

  • कम्पोस्ट खाद  से मिलने वाले पोषक तत्वों के कारण पौधों के विकास में वृद्धि होती है।

  • खेत में इस खाद का उपयोग करने पर फसलों की गुणवत्ता बेहतर होती है।

  • कई वर्षों तक लगातार इस खाद के प्रयोग से बंजर भूमि भी उपजाऊ हो जाती है।

  • इस खाद को तैयार करते समय किसी तरह के रसायन का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसलिए इस खाद के प्रयोग से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता है।

  • रसायनों का प्रयोग नहीं होने के कारण स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव नहीं होता है।

इस तरह की अन्य जानकारियों के लिए इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

59 Likes
12 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ