पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

किसानों के खेतों में लग रहे ट्यूबवेल, जानें कैसे करें आवेदन

किसानों के खेतों में लग रहे ट्यूबवेल, जानें कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश ट्यूबवेल कनेक्शन योजना

  • उत्तर प्रदेश में सिंचाई की समस्या को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन योजना लागू की है।

  • उत्तर प्रदेश के किसान ईंधन से चलने वाले ट्यूबवेल के प्रयोग करते हैं। जिसमें किसानों की आमदनी का एक बड़ा हिस्सा व्यय हो जाता है।

  • इस योजना के तहत किसानों की आमदनी का एक बड़ा हिस्सा बचाया जा सकता है।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण पत्र

  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र

  • बोरिंग प्रमाण पत्र

  • बी एंड एल प्रपत्र

  • चालान फीस की प्रति

  • 100 रुपए की स्टैंप के साथ अनुबंध प्रपत्र

आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश पॉवर कोरपोरेशन लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाएं।

  • जिसमें से आप ऊपर के दाएं कोने पर चिन्हित भाषाओं में से अपनी भाषा चुन सकते हैं।

  • अब नीचे उपभोक्ता कॉर्नर में दिए गए निजी नलकूप हेतु नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करें के विकल्प को चुनें।

  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा। जिसमें आपको अपनी सुविधानुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम के विकल्प को चुनना है।

  • ऑनलाइन  माध्यम के लिए निजी नलकूप हेतु नए विद्युत संयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको नए पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना है।

  • अब आपके सामने पंजीकरण फार्म खुलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना है।

  • अब लॉगिन पृष्ठ पर वापस जाएं और अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।

  • अब डैशबोर्ड पर दिख रहे चरण 1 पर जाएं विकल्प को चुनें। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा। जिसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें और फिर दर्ज करें टैब पर क्लिक करें।

  • इससे आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो जाएगा।

  • इसके पश्चात चरण 2 में स्थलीय निरीक्षण हेतु सुविधानुसार किन्हीं तीन तिथियों का चयन करें।

  • तत्पश्चात भुगतान करें टैब पर क्लिक कर ऑनलाइन पेमेंट का चयन करेंगे और आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश पॉवर कोरपोरेशन लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट: https://www.upenergy.in/

यह भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश ट्यूबवेल कनेक्शन योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।

आशा है पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, कृपया इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे सभी किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ