पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

किसान सम्मान निधि: केवाईसी की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक बढ़ी, जाने कैसे देखें लिस्ट में अपना नाम

किसान सम्मान निधि: केवाईसी की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक बढ़ी, जाने कैसे देखें लिस्ट में अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले सभी किसानों के लिए केवाईसी की आखिरी तारीख बढ़ा दी गयी है। केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख पहले 31 मई 2022 थी जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया गया है। किसान अपने पास के किसी भी सर्विस सेंटर या घर बैठे फोन से ही इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म भरना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा और ओटीपी को भरते ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पहले से ही केवाईसी करवाए हुए किसान भी इस पोर्टल पर जाकर अपना नाम सूची में देख सकते हैं। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

घर से केवाईसी पूरी करने की प्रक्रिया

  • केवाईसी पूरी करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर सामने आएगा, जिसमें आपको ‘ई-केवाईसी’ के विकल्प का चयन करना है।

  • अब अपने आधार नंबर से लिंक फोन नंबर को भरें।

  • इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा।

  • अब ओटीपी भरें और प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सूची में अपना नाम जांचने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा, जिसमें दायीं तरफ नीचे आपको ‘लाभार्थी सूची’ का चयन करना है।

  • इसके बाद अपने राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।

  • सबसे अंत में आपको रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा।

  • आपके सामने आपके गांव के सभी लाभार्थियों की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट: pmkisan.gov.in

यह भी पढ़ें:

ऊपर दी गयी जानकारी पर अपने विचार और कृषि संबंधित सवाल आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते हैं। यदि आपको आज के पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। साथ ही कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

1 Like
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ