पोस्ट विवरण
सुने
खीरा
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
3 year
Follow

खीरे की अच्छी फलन के लिए करें यह कार्य

खीरे की अच्छी फलन के लिए करें यह कार्य

खीरे की अच्छी फलन प्राप्त करने के लिए हमें कई बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। जिनमें खरपतवार की अधिकता, पोषक तत्वों की कमी, आदि शामिल है। अगर आप भी कर रहे हैं खीरा की खेती तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। यहां से आप खीरे की अच्छी फलन के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खीरे की अच्छी फलन के लिए रखें इन बातों का ध्यान

  • पौधों के उचित विकास के लिए उचित मात्रा में पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

  • पौधों में 4 से 5 पत्तियां आने पर प्रति एकड़ खेत में 10 किलोग्राम नाइट्रोजन का छिड़काव करें।

  • बुवाई के 30 से 35 दिनों बाद प्रति एकड़ खेत में 10 किलोग्राम नाइट्रोजन का दोबारा छिड़काव करें।

  • खेत में नमी की कमी न होने दें। नमी की कमी होने पर पौधे सूखने लगते हैं।

  • खरपतवार पर नियंत्रण करें। कई बार खरपतवार की अधिकता के कारण पौधों को सही मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाता है। फलस्वरूप पैदावार में कमी आती है।

  • पौधों के उचित विकास के लिए 15 लीटर पानी में 25 ग्राम 19:19:19 मिला कर प्रयोग करें।

  • इसके अलावा आप खीरे की लताओं में देहात नैनो रेड का भी प्रयोग कर सकते हैं।

  • फूल एवं फलों के अच्छे विकास के लिए 15 लीटर पानी में 25 ग्राम 13:00:45 मिला कर छिड़काव करें।

  • इसके साथ ही 15 लीटर पानी में 2 मिलीलीटर देहात फ्रूट प्लस का छिड़काव करें। इससे फूल झड़ने की समस्या तो कम होगी ही साथ ही फूल एवं फलों की मात्रा में वृद्धि भी होगी।

  • पौधों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए 30 लीटर पानी में 10 ग्राम एजीवाइटल मिला कर छिड़काव करें। इसके प्रयोग से बोरोन, आयरन, मैंगनीज, कॉपर, जिंक एवं मॉलीबेड़नुम की पूर्ति होती है।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें। इस जानकारी को अन्य किसानों तक पहुंचाने के लिए इस पोस्ट को अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। खीरा की खेती से जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

19 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ