पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

खेत तलाई योजना : वर्षा के जल से होगी फसलों की सिंचाई

खेत तलाई योजना : वर्षा के जल से होगी फसलों की सिंचाई

सिंचाई के लिए पानी की कमी एवं लगातार घटते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा खेत तलाई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को अपनी खेत में तलाई के निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा। तलाई का निर्माण कर के किसान वर्षा के जल को एकत्र कर सकते हैं। बाद में आवश्यकता के अनुसार एकत्र किए जाने वाले जल से फसलों की सिंचाई की जा सकती है। अगर आप भी उठाना चाहते हैं खेत तलाई योजना का लाभ तो इससे जुड़ी जानकारियां यहां से प्राप्त करें।

खेत तलाई योजना के तहत अनुदान

  • इस योजना के तहत किसानों को तलाई के निर्माण में होने वाले कुल लागत का 60 प्रतिशक राशि अनुदान के तौर पर दिया जाएगा।

  • इस योजना के तहत कच्चे तलाई के निर्माण के लिए किसानों को अधिकतम 63,000 रुपए दिए जाएंगे।

  • वहीं प्लास्टिक लाइनिंग के साथ तलाई के निर्माण के लिए अधिकतम 90,000 रुपए दिए जाएंगे।

खेत तलाई योजना की नियम एवं शर्तें

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कम से कम 400 घनमीटर क्षमता की खेत पर तलाई का निर्माण करना होगा।

  • आवेदन करने वाले किसान के नाम पर एक स्थान पर कम से कम 0.3 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

खेत तलाई योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • इस योजना के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

  • किसान अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन जमा करने के बाद उसकी रसीद भी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होगी।

  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कृषि विभाग के द्वारा खेत तलाई निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की जाएगी।

  • अनुदान की राशि किसानों के बैंक खाते में दी जाएगी।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसानों तक यह जानकारी पहुंच सके। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन एवं कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

4 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ