पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

खेत तालाब योजना : तालाब बनाने के लिए पाएं सब्सिडी

खेत तालाब योजना : तालाब बनाने के लिए पाएं सब्सिडी

घटते जल स्तर से सिंचाई के लिए पानी की कमी को दूर करने एवं किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में राज्य के किसानों के लिए खेत तालाब योजना 2021 की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को तालाब के निर्माण में होने वाले खर्च का 50 प्रतिशत राशि सब्सिडी के तौर पर दिया जाएगा। यहां गौर करने वाली बात यह है कि कच्चे तालाब के निर्माण के लिए किसानों को अधिकतम 52,500 रुपए दिए जाएंगे। वहीं प्लास्टिक लाइनिंग तालाब के निर्माण के लिए किसानों को अधिकतम 75,000 रुपए दिए जाएंगे। अगर आप भी उठाना चाहते हैं खेत तालाब योजना का लाभ तो इससे जुड़ी जानकारियां यहां से प्राप्त करें।

खेत तालाब योजना के लाभ

  • तालाब के निर्माण के लिए किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी।

  • फसलों की सिंचाई में आसानी होगी।

  • सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का इस्तेमाल कम होगा। जिससे भू-जल स्तर में बढ़ोतरी होगी।

  • तालाब के निर्माण से वर्षा नहीं होने पर या सूखे की स्थिति में राहत मिलेगी।

  • अधिक वर्षा होने पर खेत में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। वर्षा का पानी तालाब में एकत्र किया जा सकता है। जिसे बाद में आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • तालाब में मछली पालन या बतख पालन कर के किसान अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।

खेत तालाब योजना के लिए नियम एवं शर्तें

  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी उठा सकते हैं।

  • आवेदकों की आयु 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है।

  • एक व्यक्ति को केवल 1 तालाब के निर्माण के लिए सब्सिडी दी जाएगी।

  • आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

  • सब्सिडी की राशि बैंक खाते में दी जाएगी। इसलिए आवेदकों के पास बैंक खाता होना आवश्यक है।

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं लघु, सीमान्त श्रेणी के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

खेत तालाब योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • वोटर आईडी कार्ड

  • जाति प्रमाण पत्र

  • मूल निवास प्रमाण पत्र

  • जमीन का दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • बैंक पासबुक

  • मोबाईल नंबर

खेत तालाब योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • आप चाहें तो इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर 'यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें' पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां 'खेत तालाब हेतु टोकन जनरेट की व्यवस्था' पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने खेत तालाब पर अनुदान के लिए आवेदन पत्र खुलेगा।

  • अब आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को भर कर आवेदन जमा करना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट (कृषि विभाग उत्तर प्रदेश) : upagriculture.com

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसान मित्रों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठाते हुए तालाब के निर्माण पर सब्सिडी प्राप्त कर सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशुपालन एवं कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

8 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ