पोस्ट विवरण
सुने
उर्वरक
केंचुआ खाद
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

केंचुआ खाद तैयार करने का आसान तरीका

केंचुआ खाद तैयार करने का आसान तरीका

जैविक खेती के बढ़ते चलन के साथ केंचुआ खाद की मांग भी बढ़ने लगी है। इन दिनों बाजार में विभिन्न कंपनियों के केंचुआ खाद उपलब्ध हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केंचुआ खाद को आसानी से तैयार किया जा सकता है। जिसमे लागत भी कम आती है और बाजार से वर्मीकम्पोस्ट यानी केंचुआ खाद खरीदने की भी जरूरत नहीं होती है। आइए इस पोस्ट के माध्यम से हम आसानी से केंचुआ खाद तैयार करने की विधि जानते हैं।

केंचुआ खाद तैयार करने का आसान तरीका

  • केंचुआ खाद तैयार करने के लिए सबसे पहले एक लकड़ी या प्लास्टिक का टैंक / बक्सा लें।

  • पानी के निकलने के लिए छोटे छेद बनाएं। छोटे छेद जाम न हो इसके लिए सबसे पहले पत्थर की परत बिछाएं।

  • इसके बाद करीब 3 इंच मोटी बालू की परत बिछाएं।

  • बालू की परत के ऊपर करीब 6 इंच की मोटी मिट्टी की परत बिछाएं और पानी छिड़क कर मिट्टी को 50 से 60 प्रतिशत नम करें।

  • अब टैंक / बक्से में आवश्यकता के अनुसार केंचुएं डालें।

  • इसके ऊपर पत्ते, खरपतवार, सूखी लकड़ियां, फल एवं सब्जियों के छिलके, आदि की परत लगाएं।

  • अब पूराने गोबर की मोटी परत बनाएं और इसे खरपतवार, सूखी पत्तियों, मिट्टी आदि से ढंके।

  • इसे ढकने के लिए बोरे, ताड़ या नारियल के पत्तों आदि का प्रयोग करें।

  • आवश्यकता के अनुसार बीच-बीच में पानी का छिड़काव करते रहें।

  • 7 से 8 दिनों के अंतराल पर इसे पलटते रहें।

  • करीब 45 दिनों बाद केंचुआ खाद तैयार हो जाएगा।

  • अब आप इस खाद से केंचुओं को अलग कर के खाद को फसलों में प्रयोग कर सकते हैं।

  • इन केंचुओं को दोबारा खाद बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठाते हुए आसानी से केंचुआ खाद बना सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

8 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ