पोस्ट विवरण
सुने
कद्दूवर्गीय
कद्दू
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

कद्दू: कैसे पायें गमोसिस रोग से निजात?

कद्दू: कैसे पायें गमोसिस रोग से निजात?

गमोसिस एक फफूंद जनित रोग है। इस रोग के जीवाणु  हवा, बारिश, सिंचाई का पानी एवं विभिन्न कीटों के द्वारा पौधों में फैलते हैं। इस रोग के कारण पौधों में फफोले निकलते है एवं भूरे रंग के गोंद का भी स्राव होता है। रोग का प्रकोप अत्यधिक हो जानें पर पौधे सूखने लगते हैं। इस रोग के होने पर कद्दू के पौधों में फूल एवं फलों की संख्या में भी भारी कमी आ जाती है। कद्दू की फसल को गमोसिस रोग से बचाने के तरीके जानने के लिए इस वीडियो को ध्यान से देखें। यदि आपको इस वीडियो में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसानों तक यह जानकारी पहुंच सके। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन एवं कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

3 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ