पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

कृषि यंत्रों की खरीदारी पर पाएं 100 प्रतिशत तक सब्सिडी

कृषि यंत्रों की खरीदारी पर पाएं 100 प्रतिशत तक सब्सिडी

किसानों की आय बढ़ाने के लिए एवं उन्हें कृषि संबंधी सुविधाएं मुहैया करने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को कम कीमतों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की तरफ से कृषि यंत्रीकरण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत कृषि यंत्रों की खरीदारी पर किसानों को सब्सिडी दी जा रही है। आइए इस पोस्ट के माध्यम से इस विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

कृषि यंत्रीकरण योजना के लाभ

  • आर्थिक संकट से परेशान किसानों को कृषि यंत्रों की खरीदारी पर 40 से 100 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है।

  • इसके तहत किसान थ्रेसिंग फ्लोर से लेकर अन्य कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि यंत्रीकरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • किसान पंजीकरण

  • जाती प्रमाण पत्र

  • एल. पी. सी.

  • जमीन का रसीद

कृषि यंत्रीकरण योजना की नियम एवं शर्तें

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

  • थ्रेसिग फ्लोर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों का 10 सदस्यीय समूह होना आवश्यक है।

  • 6.68 लाख रुपये में तैयार होने वाले मिनी गोदाम के लिए 50 प्रतिशत यानी 3.34 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

  • विभिन्न कृषि यंत्रों के निर्धारित मूल्य 11 लाख रुपए पर 40 प्रतिशत यानी 40 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन एवं कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

7 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ