पोस्ट विवरण
सुने
कृषि तकनीक
कृषि यंत्र
कृषि टेक
18 Jan
Follow

फसलों में छिड़काव के लिए ड्रोन का महत्व

फसलों में छिड़काव के लिए ड्रोन का महत्व

भारत के लाखों किसानों ने कृषि में आधुनिक उपकरणों के महत्व को समझते हुए कई हाईटेक यंत्रों एवं डिजिटल ऐप का इस्तेमाल करने लगे हैं। इन आधुनिक यंत्रों में ड्रोन भी शामिल है। आपको बता दें कि ड्रोन एक ऐसा उड़ने वाला यंत्र है जिसे रीमोट एवं बिजली से चार्ज होने वाले बैटरी के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। बात करें कृषि खेत्र में ड्रोन से होने वाले फायदों की तो इसके द्वारा खेत की फोटो खींचना, फसलों का निरीक्षण, उर्वरक एवं कीटनाशकों का छिड़काव, कम वजन के समान को एक जगह से लेकर दूसरे जगह पहुंचाना, जैसे कई छोटे-बड़े कार्यों को बहुत कम समय एवं श्रम में किया जा सकता है।

कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल से होने वाले फायदे

  • ड्रोन का इस्तेमाल करके किसान घर बैठे अपनी खेत एवं खेत में लगे फसलों का निरीक्षण कर सकते हैं।
  • ड्रोन के द्वारा कुछ ही मिनटों में खेत में खाद-उर्वरक एवं कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है।
  • इस आधुनिक कृषि यंत्र के द्वारा हम मिट्टी के स्वास्थ्य के साथ मिट्टी के कटाव एवं बीज के अंकुरण पर भी निगरानी रख सकते हैं।
  • खाद-उर्वरक एवं कीटनाशकों के छिड़काव के लिए मजदूरों की आवश्यकता नहीं होती है। जिससे मजदूरों पर होने वाली लागत में कमी आती है।
  • विभिन्न कृषि कार्यों में समय की बचत होती है।
  • इसके द्वारा छिड़काव करने से समय की बचत होती है।
  • पेड़-पौधों के बीच एवं अन्य कठिन क्षेत्रों में भी आसानी से छिड़काब किया जा सकता है।
  • दवाओं के सटीक छिड़काव से दवाएं बरबाद नहीं होती हैं।
  • फसल की उत्पादकता बढ़ती है।

कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल से पहले रखें इन बातों का ध्यान

  • खेत अगर हवाई अड्डे या इलेक्ट्रॉनिक स्टेशन के आस-पास है तो आपको ड्रोन का इस्तेमाल करने से पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अनुमति लेनी होगी।
  • पानी को दूषित होने से बचाने के लिए ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि कम से कम 100 मीटर की दूरी तक पानी का स्रोत न हो।
  • आस-पास खेत में काम कर रहे किसान, मजदूरों एवं पशुओं को हानिकारक रसायनों से बचाने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल से 1 दिन पहले सभी को सूचित करें।
  • ड्रोन के इस्तेमाल के समय हवा की दिशा का विशेष ध्यान रखें।

क्या आपने कभी विभिन्न कृषि कार्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं।इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'कृषि टेक' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक एवं कमेंट करना न भूलें।

8 Likes
3 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ