पोस्ट विवरण
सुने
लीची
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

जवाब दो, पेटीएम वाउचर लो!!

जवाब दो, पेटीएम वाउचर लो!!

देहात के वेबिनार सीरीज उन्नति लीची के आखरी एपिसोड 'भारी वर्षा और जलभराव से सुरक्षा के अग्रीम तरीके' में 10 लकी विनर्स को मिलेगा 1000 रूपए के पेटीएम वाउचर जितने का मौका, बस हमारी लीची क्विज के 5 आसान सवालों के जवाब देकर!

सभी 10 विनर्स के नाम वेबिनार के अंत में बताएं जाएंगे, तो 2 अक्टूबर, 2021 दोपहर 3 बजे से हमारे यूट्यूब चैनल से ज़रूर जुड़े!

ये है लीची और लीची की खेती से जुड़े 5 सवाल:

उन्नति लीची के अंतर्गत देहात, लीची बागों के समुचित प्रबंधन के तौर - तरीकों के प्रचार प्रसार के लिए कौन-कौन से कार्य कर रहा है?

1. जीर्णोद्धार

2.  पुनरुद्धार

3. सघन बागवानी तकनीक

4.  सभी

शाही किस्म के लीची के पेड़ों में नियमित फलन के लिए वलयन/गर्डलिंग का सही समय क्या है?

1. जून

2.  जुलाई

3.  अगस्त

4.  सितंबर

लीची के बाग़ में छाल खाने वाले कीट के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कौन सा रसायन उपयोगी होता है?

1.डायक्लोरवाश

2.  क्लोरपाइरफोस

3.  किरासन तेल

4.  सभी

लीची के परिपक्व फलों की तुराई का सबसे उपयुक्त समय क्या है?

1. सिर्फ सुबह 10 बजे तक

2.  शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक

3.  सिर्फ सुबह 8 बजे तक

4.  इनमें से कोई नहीं

बोरोन नाम के पोषकतत्व की कमी से लीची किस तरह से प्रभावित होता है?

1.पत्तियों का अनियमित तरीके से मुड़ना

2. हरी पत्तियों का पीला पड़ना

3. फलों का छोटा होना और फटना

4.  मंजर का नहीं निकलना

तो अभी कमेंट सेक्शन में अपने जवाब बताए और वाउचर जितने का मौका पाए!!

18 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ