पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

जल जीवन हरियाली योजना: जानें इसके फायदे, नियम एवं शर्तें

जल जीवन हरियाली योजना: जानें इसके फायदे, नियम एवं शर्तें

बिहार सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गयी इस योजना के तहत सरकार द्वारा तालाबों के निर्माण के साथ आहार पाइन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पौधे लगाना और कुओं के निर्माण के लिए सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है। योजना के अंतर्गत 75,500 रुपए की सब्सिडी मदद राशि निर्धारित की गयी है। जिसका लाभ किसान बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद उठा सकते हैं। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में जल और प्रकृति में हरियाली बनाए रखने के उद्देश्य से शुरू की गयी इस योजना में पिछले 2 सालों में 1 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। वहीं इस साल 24 हजार 524 करोड़ रुपए के बजट के साथ 43.62 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना से जुड़े दस्तावेज और शर्तें जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढे़ं।

योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं

  • तालाब, कुओं के निर्माण के लिए 75,500 रुपए तक सब्सिडी दी जाएगी।

  • पहाड़ी क्षेत्र में डैम व छोटी नदियों का निर्माण किया जाएगा।

  • योजना के तहत 43.62 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

  • सिंचाई के लिए बारिश का पानी सिंचित करके रखा जाएगा।

  • खेतों में उचित सिंचाई का प्रबंध किया जाएगा।

  • तालाब का निर्माण कार्य करने के लिए किसानों को 90% तक अनुदान दिया जाएगा।

  • सार्वजनिक कुओं की मरम्मत की जाएगी।

  • योजना द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा जिसके लिए सभी भवनों पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे।

  • अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे।

योजना की शर्तें

  • आवेदक के पास बिहार राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

  • 1 एकड़ से कम जमीन वाले किसान समूह बनाकर सिंचाई कर सकते हैं और योजना के पात्र बन सकते हैं।

  • जीविका समूह एवं फार्मर प्रोडूसर आर्गेनाईजेशन वाले भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा। जिस पर आपको जल जीवन हरियाली के विकल्प को चुनना है।

  • अब अपनी सुविधानुसार किसान का समूह या स्वयं किसान में से एक विकल्प को चुनें।

  • अब 13 अंको के पंजीकरण नंबर को भरें।

  • इसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने नए पेज पर फॉर्म खुल जाएगा।

  • यहां सभी जानकारियां जैसे किसान का नाम, पिता का नाम, पंचायत का नाम, आधार नंबर, ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर, आदि भरें।

  • अब ‘गेट ओटीपी’ (GET OTP) पर क्लिक करें।

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको आवेदन फॉर्म में भरना है।

  • ओटीपी भरने के बाद आपको ‘सबमिट’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आपकी पंजीकरण की विधि पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से जुड़ी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ऊपर दी गयी जानकारी पर अपने विचार और कृषि संबंधित सवाल आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते हैं। यदि आपको आज के पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। साथ ही कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ