पोस्ट विवरण
सुने
मूँगफली
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

जड़ गलन रोग कर रहा मूंगफली की फसल को प्रभावित, जानें नियंत्रण के तरीके

जड़ गलन रोग कर रहा मूंगफली की फसल को प्रभावित, जानें नियंत्रण के तरीके

मूंगफली की फसल को बुरी तरह प्रभावित करने वाले रोगों में जड़ गलन रोग यानी कॉलर रॉट भी शामिल है। आंकड़ों पर गौर करें तो मिट्टी एवं बीज से उत्पन्न होने वाले इस रोग से हर वर्ष मूंगफली की उपज में 5 प्रतिशत तक कमी आती है। इस रोग के फफूंद फसल की पैदावार को 40 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं। यह फफूंद कई वर्षों तक मिट्टी में जीवित रहते हैं। बात करें इस रोग के लक्षण की तो इसके लक्षण 2 चरणों में नजर आते हैं। जिनमें पहला है अंकुरण से पहले और दूसरा है अंकुरण के बाद। बुवाई के लिए रोग से संक्रमित बीज का प्रयोग करना, आवश्यकता से अधिक मात्रा में बीज की बुवाई करना, पौधों के बीच की दूरी कम होना, यह सभी कारण फफूंद के पनपने के लिए जिम्मेदार हैं। कारण तो जान लिया हमने, अब जरा इस रोग के लक्षण एवं नियंत्रण पर बात करते हैं।

जड़ गलन रोग के लक्षण

  • अंकुरण से पहले प्रभावित बीज पर काले रंग के चूर्ण की तरह पदार्थ नजर आने लगता है। जिससे कुछ समय बाद बीज नष्ट हो जाते हैं।

  • अंकुरण के बाद प्रभावित पौधों के तने के निचले हिस्से पर हल्के भूरे रंग के गोलाकार धब्बे नजर आने लगते हैं।

  • रोग बढ़ने के साथ यह धब्बे पौधों के ऊपरी भाग में फैलने लगते हैं।

  • पौधों पर सफेद रंग के फफूंद के जाल से नजर आने लगते हैं।

  • कुछ समय बाद पौधे गल कर नष्ट हो जाते हैं।

जड़ गलन रोग पर नियंत्रण के तरीके

  • फसल चक्र अपनाएं।

  • खेत में ट्राईकोडर्मा विरिडी का प्रयोग करें।

  • बुवाई के लिए रोग रहित स्वास्थ्य बीज का चयन करें।

  • बुवाई के समय दूरी का विशेष ध्यान रखें।

  • खेत में जल जमाव की समस्या से बचने के लिए जल निकासी की उचित व्यवस्था करें।

  • खेत और मेढ़ों में उगने वाली घास या खरपतवार का नियंत्रण सही समय और सही विधि द्वारा करें।

  • आवश्यकता होने पर कार्बेन्डाजिम या कॉपर ऑक्सी क्लोराइड जैसे सिस्टमिक फफूंदनाशक का इस्तेमाल अपने कृषि विशेषज्ञ की सलाह के बाद ही करें।

यह भी पढ़ें :

मूंगफली में जड़ गलन रोग की रोकथाम एवं प्रबंधन के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1036-110 के माध्यम से देहात के कृषि विशेषज्ञों से जुड़कर उचित सलाह लें और समय पर फसल का बचाव करें। साथ ही अपने नज़दीकी देहात केंद्र से उच्च गुणवत्ता के उर्वरक एवं कीटनाशक खरीद जैसी सुविधा का लाभ उठाएं


1 Like
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ