पोस्ट विवरण
सुने
लोबिया
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

जानें लोबिया की खेती का उपयुक्त समय एवं खेत की तैयारी

जानें लोबिया की खेती का उपयुक्त समय एवं खेत की तैयारी

भारत में लोबिया का प्रयोग दाल, सब्जी, हरी खाद और चारे के रूप में किया जाता है। लोबिया की फसल मिट्टी में नमी बनाए रखती है। जिसके कारण इसे शुष्क इलाकों वाले क्षेत्रों में भी उगाया जा सकता है। लोबिया प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन का भी एक बड़ा स्रोत है। इसके अलावा यह बहुत ही कम समय में पक कर तैयार हो जाती है। भारत में लोबिया की खेती मुख्य रूप से कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, केरल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में की जाती है। एक बहु-उपयोगी फसल होने के कारण लोबिया की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर आप भी लोबिया की खेती कर रहें हैं तो हमारे साथ जानें लोबिया की खेती का उपयुक्त समय एवं खेत तैयार करने की विधि।

लोबिया की खेती का उपयुक्त समय

  • गर्मियों की फसल के लिए लोबिया की बुवाई का उपयुक्त समय फरवरी से मार्च है।

  • वर्षाकाल में लोबिया की बुवाई जून के अंत से जुलाई माह तक की जाती है।

  • दक्षिण भारत में लोबिया की खेती का उपयुक्त समय अक्टूबर से नवम्बर के मध्य है।

लोबिया की खेती के लिए ऐसे करें खेत तैयार

  • जड़ों के अनुकूल विकास के लिए भूमि की गहरी जुताई करें।

  • भूमि में अच्छे जल निकास के लिए भूमि की अंतिम तैयारी तक भूमि को समतल कर दें।

  • खेत में जल निकासी का उचित प्रबंध होना चाहिए।

  • झाडीनुमा और फैलने वाली किस्मों के लिए खेत में कतारों का प्रयोग करें।

  • कतार से कतार की दूरी 30 सेंटीमीटर से 45 सेंटीमीटर के बीच रखें।

  • पौधों के बीच की दूरी 15 सेंटीमीटर रखें।

  • हरे चारे की प्राप्ति के लिए लोबिया 88 किस्म के 20-25 किलोग्राम बीजों का प्रयोग करें और सी एल 367 किस्म के 12 किलोग्राम बीजों का प्रयोग करें।

  • बिजाई से पहले बीजों को एमीसान-6 की 2.5 ग्राम मात्रा या कार्बेनडाज़िम 50 प्रतिशत डब्लयू पी 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज से उपचार करें।

  • खेत की अंतिम जुताई के समय 2 से 4 टन प्रति एकड़ की दर से गोबर की खाद का प्रयोग करें।

  • 6 से 8 किलोग्राम नाइट्रोजन , 24 किलोग्राम फास्फोरस और और 20 से 24 किलोग्राम पोटाश प्रति एकड़ के अनुसार खेत की अंतिम जुताई के समय डालें।

यह भी पढ़ें :

ऊपर दी गयी जानकारी पर अपने विचार और कृषि संबंधित सवाल आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हैं। यदि आपको आज के पोस्ट में दी गई जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। साथ ही कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ