पोस्ट विवरण
सुने
सब्जियां
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

जानें जिमीकंद की उन्नत किस्में और प्राप्त करें अधिक उत्पादन

जानें जिमीकंद की उन्नत किस्में और प्राप्त करें अधिक उत्पादन

जिमीकंद की खेती करते समय बेहतरीन किस्मों का चयन करना बहुत जरूरी है किसी भी फसल की गुणवत्ता और पैदावार किस्मों पर निर्भर करती है अगर आप भी जिमीकंद की उन्नत किस्मों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है इस आर्टिकल के माध्यम से आप जिमीकंद की उन्नत किस्मों की जानकारी प्राप्त कर, इसकी खेती से अधिक पैदावार ले सकते हैं जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल

जिमीकंद की कुछ उन्नत किस्में

  • गजेंद्र किस्म : जिमीकंद की इस किस्म को कृषि विज्ञान केंद्र संबलपुर ने तैयार किया है इस किस्म को बारिश के मौसम में नहीं उगाया जा सकता है इस किस्म के एक पौधे से केवल एक ही फल निकलता है, जिसके अंदर हल्का नारंगी रंग का गुदा होता है पौधे में कम गर्मी वाले फल लगते हैं, जिनका सेवन करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई खुजली नहीं होती है इस किस्म से प्रति एकड़ 32 टन की पैदावार प्राप्त होती है

  • एम-15 किस्म : जिमीकंद की इस किस्म को श्री पद्मा के नाम से भी जाना जाता है इस किस्म की खेती दक्षिण भारत में ज्यादा की जाती है इसके फल की तासीर कम गर्मी वाली होने के कारण यह एक खुजली रहित किस्म है इसकी खेती करने पर एक पौधे से एक ही फल प्राप्त होता है एक एकड़ खेत में 30 से 32 टन की पैदावार होती है

  • संतरागाछी किस्म : इस किस्म के एक पौधे से कई फल प्राप्त होते हैं इन फलों की तासीर हल्की गर्म होती है, जिसकी वजह से इनका सेवन करने पर शरीर में हल्की खुजली महसूस होती है इसकी फसल 5 से 6 महीने में पैदावार देना शुरू कर देती है यह प्रति एकड़ में 20 से 25 टन की पैदावार देती है

  • संतरा गाची किस्म : इस किस्म के पौधों की खेती भारत के पूर्वी राज्यों में अधिक की जाती है इसके एक पौधे से कई छोटे कंद प्राप्त होते हैं इस किस्म का स्वाद खाने में हल्का कड़वा होता है, जिस कारण इसे खाने पर गले में थोड़ी सी जलन महसूस होती है इस किस्म से प्रति एकड़ 20 से 25 टन की पैदावार होती है

यह भी पढ़ें :

आशा है कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें और अपने किसान मित्रों के साथ जानकारी साझा करें। जिससे अधिक से अधिक लोग इस जानकारी का लाभ उठा सकें और जिमीकंद की किस्मों की जानकारी से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। इससे संबंधित यदि आपके कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। कृषि संबंधी अन्य रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

2 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ