पोस्ट विवरण
सुने
कृषि यंत्र
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

इस ट्रैक्टर से भारी ट्रॉलियों को खींचना हुआ आसान, जानें विशेषताएं

विश्व की नामी ट्रैक्टर कंपनी ‘मैसी फर्ग्यूसन’ ने हाल ही में अधिक क्षमता वाला ट्रैक्टर लांच किया है। जिसका नाम 'मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक' रखा गया है। यह ट्रैक्टर विशेष रूप से गन्ना, निर्माण सामग्री और भारी वजन ढुलाई के लिए बनाया गया है। यह ट्रैक्टर सर्वश्रेष्ठ 200 एनएम टॉर्क के साथ आता है, जो सड़क, कच्चे रास्तों, खेतों सहित सभी स्थिति में भारी ट्रॉलियों को आसानी से खींच सकता है। इसके अलावा अपनी उच्च गति के साथ यह ट्रैक्टर तेजी से ढुलाई और ईंधन की बचत प्रदान करता है । भारत में इस ट्रैक्टर को कोल्हापुर, महाराष्ट्र में लांच किया गया है। जिससे किसानों की कई मुश्किलें हल होने की उम्मीद लगाई जा रही हैं । मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक से जुड़ी अधिक जानकारी यहां से देखें।

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर की विशेषताएं

  • ट्रैक्टर में वन-टच फ्रंट ओपनिंग सिस्टम के साथ एक सिंगल पीस एयरोडायनामिक बॉनेट दिया गया है।

  • ट्रैक्टर आकर्षक बनावट, आधुनिक स्टीयरिंग व्हील, अधिक जगह, एडजेस्टेबल सीट जैसी सुविधा के साथ आता है।

  • रात में बेहतर रोशनी के लिए ट्रैक्टर में ट्राई एलईडी के साथ शक्तिशाली प्रोजेक्टर हेडलैंप मौजूद है।

  • ट्रैक्टर को भारी से भारी ढुलाई के अनुरूप बनाया गया है।

  • इस ट्रैक्टर में रिवर्सिबल मोल्डबोर्ड प्लो, रोटावेटर, पोस्ट होल डिगर, थ्रेसर और बेलर जैसे नए कृषि यंत्र भी जोड़े गए हैं।

  • ट्रैक्टर कच्चे रास्तों, खेतों और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर चलने में सक्षम है।

  • इसका लंबा व्हील बेस भारी वजन खींचते समय फ्रंट लिफ्टिंग को रोकने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

  • मैक्स तेल में डूबे हुए ब्रेक और रेडिएटर एवं साइलेंसर पर बने सेफ्टी गार्ड इस ट्रैक्टर को अत्यंत सुरक्षित बनाते हैं।

  • यह ट्रैक्टर भारतीय जमीन के अनुकूल बनाया गया है।

यह भी देखेंः

ऊपर दी गयी जानकारी पर अपने विचार और कृषि संबंधित सवाल आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हैं। यदि आपको आज के पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। साथ ही कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

3 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ