Details
इस तरह करें आलू के कंद में वृद्धि
Author : Soumya Priyam

आलू की खेती करने वाले किसान अक्सर यह सोचते हैं कि वे आलू के कंद के आकार में वृद्धि लाने के लिए क्या करें? यह सवाल वाजिब भी है। कंद के आकार में वृद्धि से पैदावार में बढ़ोतरी होती है और किसानों को अधिक मुनाफा मिलता है। ऐसे में आपकी उलझन को दूर करने के लिए हम आलू के कंदों के आकार में वृद्धि लाने के लिए कुछ उपाय बता रहे हैं।
बुवाई के 30 दिनों के अंदर
-
प्रति लीटर पानी में 10 से 15 ग्राम एन.पी.के. 19:19:19 का छिड़काव करें।
-
प्रति लीटर पानी में 2 मिलीलीटर इफको सागरिका मिलाकर छिड़काव करने से भी कंद में वृद्धि होती है। प्रति एकड़ जमीन में छिड़काव करने के लिए 200 लीटर पानी में 400 मिलीलीटर इफको सागरिका का प्रयोग करें।
-
प्रति एकड़ खेत में 35 किलोग्राम यूरिया और 5 किलोग्राम जिंक 33 प्रतिशत का प्रयोग करें।
बुवाई के 50 से 55 दिनों बाद
-
प्रति एकड़ खेत में 1 किलोग्राम एन.पी.के. 19:19:19 एवं 250 ग्राम मिश्रित सूक्ष्म पोषक तत्व को 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
-
प्रति एकड़ खेत में 20 किलोग्राम कैल्शियम नाइट्रेट या 25 किलोग्राम यूरिया और 5 किलोग्राम माइक्रोबूस्टर का प्रयोग करें।
बुवाई के 60 से 65 दिनों बाद
-
प्रति एकड़ खेत में 1 किलोग्राम एन.पी.के. 00:52:34 एवं 250 ग्राम मिश्रित सूक्ष्म पोषक तत्व का छिड़काव करें।
यह भी पढ़ें :
-
आलू के कंदों के आकार में वृद्धि की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट में बताई गई दवाएं एवं उर्वरकों का प्रयोग करके आप आलू के कंद के आकार में आसानी से विधि ला सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसान मित्रों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।
44 Likes
1 Comment
31 December 2020
Please login to continue
No comments
Ask any questions related to crops
Ask Experts
घर बेठें मिट्टी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर
To use this service Please download the DeHaat App
Download DeHaat App