पोस्ट विवरण
सुने
आलू
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
3 year
Follow

इस तरह करें आलू के कंद में वृद्धि

इस तरह करें आलू के कंद में वृद्धि

आलू की खेती करने वाले किसान अक्सर यह सोचते हैं कि वे आलू के कंद के आकार में वृद्धि लाने के लिए क्या करें? यह सवाल वाजिब भी है। कंद के आकार में वृद्धि से पैदावार में बढ़ोतरी होती है और किसानों को अधिक मुनाफा मिलता है। ऐसे में आपकी उलझन को दूर करने के लिए हम आलू के कंदों के आकार में वृद्धि लाने के लिए कुछ उपाय बता रहे हैं।

बुवाई के 30 दिनों के अंदर

  • प्रति लीटर पानी में 10 से 15 ग्राम एन.पी.के. 19:19:19 का छिड़काव करें।

  • प्रति लीटर पानी में 2 मिलीलीटर इफको सागरिका मिलाकर छिड़काव करने से भी कंद में वृद्धि होती है। प्रति एकड़ जमीन में छिड़काव करने के लिए 200 लीटर पानी में 400 मिलीलीटर इफको सागरिका का प्रयोग करें।

  • प्रति एकड़ खेत में 35 किलोग्राम यूरिया और 5 किलोग्राम जिंक 33 प्रतिशत का प्रयोग करें।

बुवाई के  50 से 55 दिनों बाद

  • प्रति एकड़ खेत में 1 किलोग्राम एन.पी.के. 19:19:19 एवं 250 ग्राम मिश्रित सूक्ष्म पोषक तत्व को 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

  • प्रति एकड़ खेत में 20 किलोग्राम कैल्शियम नाइट्रेट या 25 किलोग्राम यूरिया और 5 किलोग्राम माइक्रोबूस्टर का प्रयोग करें।

बुवाई के 60 से 65 दिनों बाद

  • प्रति एकड़ खेत में 1 किलोग्राम एन.पी.के. 00:52:34 एवं 250 ग्राम मिश्रित सूक्ष्म पोषक तत्व का छिड़काव करें।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है इस पोस्ट में बताई गई दवाएं एवं उर्वरकों का प्रयोग करके आप आलू के कंद के आकार में आसानी से विधि ला सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसान मित्रों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

44 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ