पोस्ट विवरण
सुने
हल्दी
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
4 year
Follow

हल्दी:बीज उपचार

हल्दी:बीज उपचार

बीज उपचार मतलब फसलों को बीमारी से पहले टीका लगाना.  अधिक पैदावार, निरोग और मजबूत फसल के चाहत रखने वाले किसान भाइयों ध्यान दें. 2 ग्रा. फुलस्टॉप या ब्लायटोक्स को 1 लीटर पानी में घोल लें. बीज से दोगुने घोल की मात्रा होनी चाहिए यानि 1 कि.ग्रा. बीज के लिए 2 लीटर घोल बना लें. इस घोल में आधे घंटे के लिए हल्दी के कंद को डाल दें, अब बीज को निकालकर छॉव में 20-25 मिनट सूखा लें और उसके बाद खेत में बुआई करा दें. खेत की अंतिम जुताई के समय 3 कि.ग्रा. ह्यूमिनो तथा 250 ग्रा. रूटगार्ड प्रति एकड़ की दर से अवश्य डालें. ऐसा करने से हल्दी की गाँठ बड़ी बनती है.

3 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ