पोस्ट विवरण
सुने
ईख
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

गन्ने की फसल में डीएपी की जगह करें एसएसपी का इस्तेमाल और पाएं अधिक पैदावार

गन्ने की फसल में डीएपी की जगह करें एसएसपी का इस्तेमाल और पाएं अधिक पैदावार

गन्ने की फसल बोते समय किसान उम्मीद करते हैं कि फसल पिछले साल की तुलना में अधिक पैदावार दे। किन्तु किसी भी फसल का उत्पादन एवं गुणवत्ता उसके बीज और खाद पर निर्भर करती है। फसल के लिए कौन सा खाद अच्छा है और इसे कब और कैसे देना है, इन सबकी जानकारी होनी चाहिए। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी फसल के लिए डीएपी खाद और एसएसपी खाद में से कौन सी खाद बेहतर है, इस आर्टिकल के माध्यम से से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गन्ने की फसल के लिए फायदेमंद उर्वरक की जानकारी के लिए पढ़िए यह आर्टिकल।

डीएपी खाद क्या है?

  • डीएपी का पूरा नाम डाई अमोनियम फास्फेट है।

  • यह फसल को नाइट्रोजन और फास्फोरस प्रदान करता है।

  • इसके इस्तेमाल से पौधे का विकास अच्छे से होता है।

  • यह खाद मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है।

  • इसमें 18% नाइट्रोजन और 46% फास्फोरस की मात्रा पाई जाती है।

एसएसपी खाद क्या है?

  • एसएसपी का पूरा नाम सिंगल सुपर फास्फेट है।

  • यह पौधे और बीज के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

  • यह दिखने में सख्त दानेदार, नाखून से न टूटने वाला होता है।

  • इसका रंग भूरा, काला एवं बादामी मिश्रित होता है।

  • यह खाद दूसरे खाद की तुलना में कम घुलनशील है। इसलिए इसका प्रयोग जुताई के समय करना चाहिए जिससे बाद में अंकुरण होने पर फसल में अच्छा विकास हो सके।

  • अगर जुताई के समय इसका उपयोग नहीं कर पाए हैं तो फूल से फल बनने के दौरान इसका इस्तेमाल करें।

  • इसमें 14.5% नाइट्रोजन, 16% फास्फोरस, 21% कैल्शियम, 11% सल्फर  और 1% जिंक की मात्रा पाई जाती है।

कौन सा खाद है बेहतर

  • डीएपी में नाइट्रोजन और फास्फोरस की मात्रा अधिक होने से डीएपी बेहतर है। लेकिन एसएसपी को किसी दूसरे खाद के साथ उपयोग करने से एसएसपी बेहतर खाद है।

  • एसएसपी को यूरिया के साथ इस्तेमाल करने से यह डीएपी से बेहतर खाद है। इसमें नाइट्रोजन, कैल्शियम, सल्फर मौजूद है जो डीएपी में नहीं होते हैं।

  • डीएपी में एसएसपी से 30% ज्यादा फास्फोरस की मात्रा होती है।

यह भी पढ़ें :

आशा है कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें और अपने किसान मित्रों के साथ जानकारी साझा करें। जिससे अधिक से अधिक लोग इस जानकारी का लाभ उठा सकें और गन्ने की खेती में समय पर उचित खाद का इस्तेमाल कर फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। इससे संबंधित यदि आपके कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। कृषि संबंधी अन्य रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

6 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ