पोस्ट विवरण
सुने
ईख
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

गन्ना : इस विधि से करें बुवाई, होगा अधिक उत्पादन

गन्ना : इस विधि से करें बुवाई, होगा अधिक उत्पादन

शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अक्टूबर से नवम्बर तक का समय सबसे उपयुक्त है। बात करें बुवाई की तो गन्ने की बुवाई कई तरीकों से की जाती है। जिनमें रिंग पिट विधि, ट्रेंच विधि, आदि शामिल है। इस पोस्ट के माध्यम से हम रिंग पिट विधि से बुवाई की जानकारी प्राप्त करेंगे। इस विधि से गन्ने की बुवाई करने पर कम क्षेत्र से अधिक पैदावार प्राप्त किया जा सकता है। फलस्वरूप किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा होता है। आइए इस विधि से बुवाई की विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

कैसे करें रिंग पिट विधि से गन्ने की बुवाई?

  • इस विधि से गन्ने की बुवाई करने के लिए सबसे पहले खेत में गड्ढे तैयार करें।

  • सभी गड्ढों के बीच करीब 120 सेंटीमीटर की दूरी रखें।

  • गड्ढों की लम्बाई एवं चौड़ाई 90 सेंटीमीटर एवं इसकी गहराई करीब 30 से 40 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

  • अब 2 से 3 आंखों वाले गन्ने के टुकड़ों को काट कर 0.2 प्रतिशत बावस्टिन के घोल से उपचारित करें।

  • इसके बाद प्रत्येक गड्ढे के लिए 5 किलोग्राम कम्पोस्ट खाद या गोबर की खाद के साथ 60 ग्राम एन.पी.के खाद, 40 ग्राम यूरिया और 5 ग्राम फोरेट को मिट्टी में मिलाएं।

  • सभी गड्ढों को खाद एवं मिट्टी के मिश्रण से आधा भरें।

  • इसके बाद गड्ढों में 2-3 आंखों वाले करीब 15 से 20 गन्ने के टुकड़ों को डालें और इसके ऊपर मिट्टी एवं खाद के मिश्रण डाल कर गड्ढों को भरें।

  • बुवाई के बाद हल्की सिंचाई करें।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठाते हुए गन्ने की बेहतर पैदावार प्राप्त कर सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

14 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ