पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

एक जिला एक उत्पाद योजना: फसलों के साथ लघु उद्योगों का बढ़ेगा निर्यात

एक जिला एक उत्पाद योजना: फसलों के साथ लघु उद्योगों का बढ़ेगा निर्यात

एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा की गई है। योजना के अनुसार सभी जिलों के द्वारा अपना एक उत्पाद विकसित किया जाएगा जो जनपद की पहचान बनेगा। इस योजना के तहत जिले में अगले 5 सालों में 25 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके साथ ही छोटे एवं मध्यम उद्योगों से 89 हजार करोड़ से अधिक का निर्यात भी राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उत्पादों में काला नमक, चावल के साथ गुड़, दाल और जूट से बने हुए उत्पाद एवं पुराने और विलुप्त हो रहे हस्त कलाओं के सामान भी उपलब्ध हैं। जिन्हें विदेश भेजकर कलाओं और कलाकारों को एक नई पहचान देने की कोशिश की जा रही है। योजना से होने वाले लाभ और आवेदन की प्रक्रिया यहां से देखें।

एक जिला एक उत्पाद योजना के लाभ

  • योजना से रोजगार के अवसर खुलेंगे।

  • योजना से प्रत्येक जनपद के हस्तकला, हस्तशिल्प एवं विशिष्ट हुनर को सुरक्षित एवं विकसित किए जाएंगे।

  • लोगों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा।

  • उद्योगों के लिए कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अमेजन कला हाट के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए सर्वप्रथम विभाग की एक जनपद एक उत्पाद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  • आप चाहें तो इस पोस्ट के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के एक जनपद एक उत्पाद की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा। जिसमें आपको बायर एंड सेलर प्लेटफार्म के टैब पर क्लिक करना है।

  • अब ‘अमेजन’ के टैब पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपको बायर पर क्लिक करना है, जिससे आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा।

  • अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन पूरा करें।

लाभ राशि के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए सर्वप्रथम विभाग की एक जनपद एक उत्पाद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा। इसमें ‘एक जनपद एक उत्पाद लाभ राशि योजना’ के विकल्प को चुनें।

  • एक जनपद ‘एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना’ के विकल्प को चुनें।

  • अब न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें और पूछी गयी सभी जानकारी डालें और सबमिट करें।

  • अब ‘एक जनपद एक उत्पाद लाभ राशि योजना’ के विकल्प को चुनें और पूछी गई जानकारी भरने के बाद ‘सबमिट’ विकल्प पर क्लिक कर दें।

  • आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ट्रेनिंग एवं टूलकिट के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए सर्वप्रथम विभाग की एक जनपद एक उत्पाद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा जिस पर आपको ‘ऑनलाइन आवेदन’ के विकल्प को चुनना है।

  • एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको ‘एक जनपद एक उत्पाद परीक्षण एवं टूलकिट योजना’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको अपना यूजरनेम तथा पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करें।

  • पहले से रजिस्टर्ड न होने पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरें।

  • अब आपके सामने एक जनपद एक उत्पाद ट्रेनिंग तथा टूलकिट योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें।

  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

एक जनपद एक उत्पाद की आधिकारिक वेबसाइट : odopup.in

यह भी पढ़ें:

ऊपर दी गयी जानकारी पर अपने विचार और कृषि संबंधित सवाल आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते हैं। यदि आपको आज के पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। साथ ही कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

1 Like
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ