Details
देहात स्टार्टर का करें प्रयोग, मिट्टी की उर्वरक क्षमता एवं फसलों की पैदावार में लाएं वृद्धि
Author : Soumya Priyam

इन दिनों हानिकारक रसायन युक्त उत्पादों के उपयोग के कारण मिट्टी की उर्वरक क्षमता में लगातार कमी आ रही है। घटती उर्वरक क्षमता में फसलों की बेहतर पैदावार प्राप्त करना किसानों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए देहात ले कर आया है एक बेहतरीन जैविक उत्पाद, जो बाजार में देहात स्टार्टर के नाम से उपलब्ध है।
स्टार्टर उत्पाद जेल टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके प्रयोग से फसलों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति होती है। इसके साथ ही यह मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक है। स्टार्टर प्रयोग करने से फलों एवं फूलों की संख्या एवं फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी होती है।
देहात स्टार्टर उत्पाद की अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को ध्यान से देखें। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800-1036-110 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
7 Likes
22 July 2021
Please login to continue
No comments
Ask any questions related to crops
Ask questionsCall our customer care for more details
Take farm adviceAsk Help