पोस्ट विवरण
सुने
गोभी
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

डायमंड ब्लैक मॉथ से फूलगोभी की फसल हो रही है नष्ट, ऐसे करें नियंत्रण

डायमंड ब्लैक मॉथ से फूलगोभी की फसल हो रही है नष्ट, ऐसे करें नियंत्रण

फूलगोभी की फसल को क्षति पहुंचाने वाले कुछ प्रमुख कीटों में डायमंड ब्लैक मॉथ कीट भी शामिल है। यह कीट फूलगोभी के अलावा ब्रोकोली एवं पत्ता गोभी की फसल को भी नुकसान पहुंचाते हैं। फरवरी-मार्च महीने के अलावा सितंबर-अक्टूबर महीने में भी इस कीट का प्रकोप अधिक होता है। आइए फूलगोभी की फसल को क्षति पहुंचाने वाले डायमंड ब्लैक मॉथ कीट पर नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

डायमंड ब्लैक मॉथ कीट से होने वाले नुकसान

  • लार्वा कीट 14 से 21 दिनों तक पौधों की पत्तियों को खुरच कर खाते हैं।

  • कुछ समय बाद यह कीट गोभी के फूलों को भी खाने लगते हैं।

  • यह कीट जहां छेद करके अंदर जाते हैं वहां कीटमल देखे जा सकते हैं।

  • समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया तो फसल की पैदावार में 50 से 80 प्रतिशत तक कमी आ सकती है।

डायमंड ब्लैक मॉथ कीट पर नियंत्रण के तरीके

  • फसल को इस कीट से बचाने के लिए ट्रैप क्रॉप लगाएं। ट्रैप क्रॉप के तौर पर फूलगोभी के हर 25 कतार के बाद 2 कतार सरसों की लगाएं।

  • इस कीट पर नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में 4 से 6 फेरोमोन ट्रैप का प्रयोग करें।

  • इस कीट पर नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में  50 मिलीलीटर देहात कटर  मिला कर छिड़काव करें।

  • प्रति लीटर पानी में 0.33 मिलीलीटर कोराजन (Coragen) के साथ 1 मिलीलीटर नीममार्क (Neemark) 1 प्रतिशत मिला कर छिड़काव करने पर भी इस कीट पर आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है।

  • इसके अलावा 150 से 200 लीटर पानी में 250 मिलीलीटर साइपरमेथ्रिन 10 प्रतिशत ई.सी. मिलाकर छिड़काव करें।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठाते हुए गेहूं की बेहतर पैदावार प्राप्त कर सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

5 Likes
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ