पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

छत पर करें सब्जियों की खेती, मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

छत पर करें सब्जियों की खेती, मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

इन दिनों ऑर्गनिक सब्जियों की मांग बढ़ने लगी है। ताजी सब्जियों की चाह रखने वाले व्यक्ति इन दिनों अपने घर की छत पर सब्जियों की खेती करने लगे हैं। सब्जियों के आयात को कम करने एवं छत पर बागवानी को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। अगर आप भी हैं बागवानी के शौकीन और छत पर उगाते हैं सब्जियां तो इस योजना की जानकारी होना आवश्यक है। आइए इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

छत पर बागवानी के लिए सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए नियम एवं शर्तें

  • ऐसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर है या ऐसे व्यक्ति जो अपार्टमेन्ट में रहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।

  • जिला के अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों की 16% एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की 1% भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

  • कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

  • योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद रसीद पर आवेदक को अपने अंश की राशि यानी 25,000 रूपये जमा करने के लिए बैंक खाता संख्या एवं अन्य जानकारियां दी जाएंगी। आवेदक के रूपये जमा करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

किन जिलों के व्यक्ति कर सकते हैं आवेदन?

  • सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए बिहार के नीचे दिए गए 4 जिलों का चयन किया गया है।

  • पटना : पटना सदर, दानापुर, फुलवारी, समपत्चक

  • गया : गया शहरी, बोध गया, मानपुर

  • मुजफ्फरपुर : मुशहरी, कांटी

  • भागलपुर – जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का फोटो पहचान पत्र

  • नगरपालिका की रसीद

  • घर की खाली छत की फोटो

सब्सिडी के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • आप चाहें तो इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक कर के बिहार उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  • इसके बाद होम पेज पर 'योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन करें' के विकल्प (ऑप्शन) पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

  • यहां 'छत पर बागबानी - आवेदन करें' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने नियम एवं जानकारियां खुल जाएंगी। यहां सहमति के ऑप्शन को चयन (सेलेक्ट) कर के 'एग्री एंड कंटिन्यू' पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा। यहां मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को भर कर फॉर्म जमा करें।

यह भी पढ़ें :

  • पीएम किसान मानधन योजना की जानकारी एवं आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार उद्यानिकी विभाग : horticulture.bihar.gov.in

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य व्यक्तियों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक इस जानकारी का लाभ उठाते हुए छत पर बागवानी के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। इस तरह की अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।
11 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ