पोस्ट विवरण
सुने
कृषक समाचार
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध के जन्मदिन के शुभ अवसर पर संसार भर में  #बुद्ध_पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाता हैl  भगवान गौतम बुद्ध के विचारों ने न केवल लाखों करोड़ों लोगों को जीवन का पाठ पढ़ाया बल्कि प्रत्येक व्यवसाय और कार्य में भी भगवान बुद्ध ने अपने कर्तव्यों की व्याख्या की है। बुद्ध कहते हैं कि “मैं एक भिक्षु हूं और माली भी। मैं अन्न भोगी हूं और एक किसान भी, मैं विश्वास को बीज के रूप में बोता हूं। मेरा अनुशासन बारिश है। मेरा ज्ञान मेरा हल है। मेरी विनम्रता हल-सिर है। मन रस्सी है। मैं अपनी निराई, सच्चाई से करता हूं। मुझे इसमें जो आनंद मिलता है वह मेरी पीड़ा से मुक्ति है। इस प्रकार से मैं कह सकता हूं कि मैंने अपनी जुताई की है। यह मुझे अमरता का फल देता है और इस तरह जोतने से मैं सभी कष्टों से बच जाता हूं।"

बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर हम आशा करते हैं कि- आपको भगवान बुद्ध के प्रत्येक शब्द में जीवन की सच्चाई प्राप्त हो। उनपर अटूट विश्वास आपको मिलकर साथ रहने और अच्छे कर्म करने की प्रेरणा दें। आप लगातार विश्वास रूपी बीज बोएं और सच्चाई से की हुई निराई आपको एक लहलहाती फसल का तोहफा दे कर जाएं।

1 Like
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ