पोस्ट विवरण
सुने
पोल्ट्री फार्म
बर्ड फ्लू
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
3 year
Follow

बर्ड फ्लू से मुर्गियों को कैसे बचाएं?

बर्ड फ्लू से मुर्गियों को कैसे बचाएं?

मुर्गी पालन के व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के सामने एक नया खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा है बर्ड फ्लू का, जिसकी चपेट में आने से भारी संख्या में पक्षियों एवं मुर्गियों की मृत्यु हो रही है। बहुत तेजी से फैलने के कारण इसने सभी की नींद उड़ा रखी है। यदि आप मुर्गी, बत्तख या चिड़ियों को पालने के व्यवसाय से जुड़े हैं तो यह पोस्ट आपके लिए निश्चित ही महत्वपूर्ण साबित होगी। यहां से आप लाखों पक्षियों की जान का दुश्मन बना बर्ड फ्लू का लक्षण एवं बच इससे बचाव के तरीके देख सकते हैं।

कैसे फैलता है बर्ड फ्लू?

  • पक्षियों की लार, आंख एवं नाक से निकलने वाले स्त्राव एवं बीट में इस वायरस का संक्रमण होता है।

  • संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से स्वस्थ पक्षी भी प्रभावित हो जाते हैं।

  • गंदा पानी पीने से भी यह संक्रमण हो सकता है।

क्या है बर्ड फ्लू के लक्षण?

  • बर्ड फ्लू से प्रभावित पक्षी खाना-पीना बंद कर देते हैं।

  • पक्षियों में अंडे के उत्पादन में कमी आती है।

  • पक्षियों की आंखें, सर एवं गर्दन पर सूजन आती है।

  • कलंगी एवं लटकन पर भी सूजन एवं नीलापन देखा जा सकता है।

  • पक्षियों में जुकाम के लक्षण नजर आने लगते हैं।

  • मुर्गियों के पंख झड़ने लगते हैं।

  • अचानक अधिक संख्या में मुर्गियों एवं अन्य पक्षियों की मृत्यु होने लगती है।

पक्षियों को कैसे बचाएं?

  • बर्ड फ्लू से बचने का अभी तक कोई कारगर दवा या उपचार नहीं है। इसलिए इससे बचाव ही इसका उपचार है।

  • फ्लू को फैलने से रोकने के लिए बीमार पक्षियों को स्वस्थ पक्षियों से दूर रखें।

  • पोल्ट्री फार्म की नियमित साफ-सफाई करें।

  • मुर्गियों को दिए जाने वाले दाने एवं पानी को प्रतिदिन बदलें।

  • यदि आपने नई मुर्गी खरीदी है तो उसे स्वस्थ मुर्गियों से कम से कम 30 दिनों तक दूर रखें।

  • पक्षियों के संपर्क में आने वाली हर चीज की साफ-सफाई करें।

  • मुर्गियों के बाड़े में हर किसी को न जाने दें। केवल मुर्गियों की देखभाल करने वाले एवं साफ सफाई करने वाले व्यक्तियों को ही मुर्गियों के पास जाना चाहिए।

  • बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर पशुपालन विभाग के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार फार्म को कीटाणुनाशक से साफ करें।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसान मित्रों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान अपनी मुर्गियों बतख एवं अन्य पक्षियों को बर्ड फ्लू की चपेट से बचा सके। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। कृषि संबंधी अन्य रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहे देहात से।

36 Likes
2 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ