पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

बीज ग्राम योजना : बीज की बिक्री से होगी अतिरिक्त आय

बीज ग्राम योजना : बीज की बिक्री से होगी अतिरिक्त आय

देश के किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की तरफ से बीज ग्राम योजना की शुरुआत की गई है। हालांकि इस योजना कि शुरुआत वर्ष 2014-2015 में की गई थी। लेकिन आज भी कई ऐसे किसान हैं जो जानकारी के अभाव में इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। ऐसे में इस पोस्ट के माध्यम से आप बीज ग्राम योजना की सम्पूर्णजानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए इस विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

क्या है बीज ग्राम योजना?

  • इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गई है। इस योजना के तहत किसानों को बीज उत्पादन के लिए मदद दी जाती है। इसके साथ ही किसानों को उचित मूल्य पर प्रमाणित बीज भी उपलब्ध कराया जाता है।

  • योजना के तहत किसानों के 2-3 समूह बनाए जाते हैं। प्रत्येक समूह में करीब 50 से 100 किसानों को शामिल किया जता है। इसके बाद किसानों को बीज की बुवाई से फसल की कटाई तक किए जाने वाले कृषि कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।

  • इस योजना के तहत फसलों के बीज की रोपाई जिला के कृषि विज्ञान केंद्र में की जाती है। इसे ब्रीडर बीज कहा जाता है। ब्रीडर बीज से उत्पादित फसल को फाउंडेशन बीज कहा जाता है। समूह में शामिल किसानों को खेत के 0.1 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई के लिए बीज प्रदान की जाती है। अगले वर्ष किसानों के खेत में तैयार फसलों से प्राप्त बीज को दोबारा बुवाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे प्रमाणित बीज कहा जाता है।

बीज ग्राम योजना से मिलने वाले लाभ

  • किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराए जाते हैं।

  • किसानों को बुवाई से ले कर कटाई तक के कृषि कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाता है।

  • प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद किसान खुद ही बीज का उत्पादन कर सकते हैं।

  • छोटे किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज मुहैया कराया जाता है।

  • सामान्य किसानों को 25 प्रतिशत अनुदान पर बीज प्रदान की जाती है।

  • उत्पादित किए गए बीज की बिक्री के द्वारा किसान अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।

  • किसान फाउंडेशन बीज तैयार कर के उसे कृषि विज्ञान केंद्र या राज्य बीज निगम को सीधा बेच सकते हैं।

बीज ग्राम योजना से जुड़ने की प्रक्रिया

  • इस योजना से जुड़ने के लिए किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क करना होगा।

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसान बीज ग्राम योजना से जुड़ कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन एवं कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

6 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ