पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

बीज अनुदान योजना : रबी फसलों की बीज पर पाएं सब्सिडी

बीज अनुदान योजना : रबी फसलों की बीज पर पाएं सब्सिडी

किसानों को उचित कीमतों पर उच्च गुणवत्ता की बीज मुहैया कराने के लिए बिहार सरकार के द्वारा बीज अनुदान योजना 2021 की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसान आने वाले रबी मौसम में खेती की जाने वाली फसलों के बीज पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत किसानों को प्रमाणित एवं संकर किस्म की बीज उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे किसान कम लागत में बेहतर पैदावार प्राप्त कर सकेंगे। आइए बीज अनुदान योजना 2021 पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

रबी फसलों के बीज पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन की तारीख

  • दलहन एवं तिलहन फसलों के बीज पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त, 2021 को शुरू की गई थी। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर, 2021 तय की गई है।

  • बात करें गेहूं और मक्का के बीज पर सब्सिडी की तो इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 अगस्त, 2021 को शुरू की गई है। यदि आप मक्का एवं गेहूं की बीज खरीदना चाहते हैं तो आप 20 सितंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

बीज की कीमत एवं सब्सिडी की राशि

  • गेहूं : प्रमाणित गेहूं का बीज 38 रुपए प्रति किलोग्राम है एवं आधार गेहूं का बीज 40 रुपए प्रति किलोग्राम है। 10 वर्ष से कम अवधि वाले बीज पर 50 प्रतिशत एवं 10 वर्ष से अधिक अवधि वाले बीज पर 15 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

  • चना : प्रमाणित चना के बीज की कीमत 105 रुपए प्रति किलोग्राम है एवं आधार चना के बीज की कीमत 110 रुपए प्रति किलोग्राम है। 10 वर्ष से कम अवधि की बीज पर 50 प्रतिशत एवं 10 वर्ष से ज्यादा अवधि की बीज पर 25 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

  • मसूर : प्रमाणित मसूर के बीज की कीमत 115 रुपए प्रति किलोग्राम एवं आधार मसूर के बीज की कीमत 120 रुपए प्रति किलोग्राम है। 10 वर्ष से कम अवधि की बीज पर 50 प्रतिशत एवं 10 वर्ष से ज्यादा अवधि की बीज पर 25 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

  • मटर : प्रमाणित मटर के बीज की कीमत 115 रुपए प्रति किलोग्राम है। 10 वर्ष से कम अवधि की बीज पर 50 प्रतिशत एवं 10 वर्ष से ज्यादा अवधि की बीज पर 25 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

  • मक्का : संकर मक्का के बीज की कीमत 130 रुपए प्रति किलोग्राम है। जिस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।

  • जौ : प्रमाणित बीज की कीमत 40 रुपए प्रति किलोग्राम है। जौ के बीज पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।

  • सरसों/राई : प्रमाणित बीज की कीमत 132 रुपए प्रति किलोग्राम है। जिस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।

  • तीसी : प्रमाणित बीज की कीमत 130 रुपए प्रति किलोग्राम है। तीसी के बीज पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।

सब्सिडी के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए सबसे पहले कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • आप चाहें तो इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  • प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर बीज अनुदान आवेदन के विकल्प का चयन करें।

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

  • यहां सभी नियम एवं शर्तों पर सहमति के बाद आप आवेदन कर सकते हैं।

बीज की होम डिलीवरी की है व्यवस्था

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों के घर तक बीज पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है।

  • होम डिलीवरी का विकल्प चयन करने पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

  • गेहूं की बीज पर 2 रुपए प्रति किलोग्राम एवं अन्य सभी फसलों की बीज पर ₹5 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से होम डिलीवरी शुल्क तय की गई है।

प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट : dbtagriculture.bihar.gov.in

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठाते हुए बीज अनुदान योजना का लाभ उठा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशुपालन एवं कृषि संबंधी अन्य रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

17 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ