पोस्ट विवरण
सुने
भिंडी
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
4 year
Follow

भिन्डी:सफेद मक्खी

भिन्डी:सफेद मक्खी

यह वाइरस जनित रोग है. इसमें पत्तियों की शिरायें पीली होकर मोटी हो जाती है तथा फल पीले होने लगते है. इस वाइरस को सफ़ेद मक्खी द्वारा फैलाया जाता है, अत: सफ़ेद मक्खी को नियंत्रित कर इस रोग को कम किया जा सकता है. इस रोग से बचने के लिए कालडॉन 50 एस.पी., 25 ग्रा. और एक्ट्रा 10 ग्रा. प्रति 15 लीटर में मिलाकर छिड़कावकरें तथा 2-3 दिनों बाद 2 ग्रा. साफ और 1 ग्रा. पंच प्रति लीटर के दर छिड़काव करें.

4 Likes
18 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ