पोस्ट विवरण
सुने
भिंडी
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
4 year
Follow

भिन्डी:फल छेदक/ बेधक कीड़े

भिन्डी:फल छेदक/ बेधक कीड़े

इस कीट का शिशु कोमल तनों, फूलों के दलपत्र एव छोटे फलों में प्रवेश कर अन्दर ही अन्दर खाता है. प्ररोह/ फुनगी मुरझाकर लटक जाते है और बाद में सूख जाते है. ग्रसित फल प्राय: टेढ़े-मेढे हो जाते हैं, जिससे फल की गुणवत्ता खराब हो जाती है. ऐसे फलों को बाज़ार में बेचना बहुत मुश्किल होता है. फल-छेदक को मारने के लिए इनमे से कोई एक दवा जैसे- कटर, 5 मिली  या फेम, 6 मिली या टाटा टेफिन, 7 मिली को 15 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.


14 Likes
20 Comments
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ